आजमगढ़: फुलवरिया महारानी दुर्गा पंडाल में भंडारे का आयोजन, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
A feast was organised at the Fulwaria Maharani Durga Pandal, where devotees prayed to Goddess Durga for the fulfillment of their wishes.
आजमगढ़ फुलवरिया बाजार महारानी दुर्गा पंडाल में आज भंडारे का आयोजन किया गया है जहां श्रद्धालु बड़ी संख्या में शामिल होकर प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं इस तरह से भंडारे नवरात्रि के दौरान आम है जहां लोग मां दुर्गा की पूजा अर्चना के बाद प्रसाद बांटते हैं उम्मीद है कि फुलवरिया महारानी दुर्गा पंडाल में आयोजित भंडारे में शामिल होने वाले सभी लोगों को प्रसाद मिले और मनोकामना पूरी हो। महेन्द्र पाठक फुलवरिया