गदर 2 की सकीना का हॉट लुक देख तारा सिंह का भी धड़का दिललड़के भरने लगे….
मनोरंजन न्यूज़ डेस्क,गदर 2 की मासूम सकीना का रवैया असल जिंदगी में काफी बदल गया है। हाल ही में तारा की सकीना ने पूल से निकलकर येलो बिकिनी में ऐसी फोटो शेयर की कि वह सोशल मीडिया पर छा गईं।तारा सिंह सकीना हुई बोल्ड: फिल्म ‘गदर’ की तारा (तारा सिंह) और सकीना (अमीषा पटेल) की जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर हिट है. 22 साल पहले इस जोड़ी ने तहलका मचा दिया था और सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। वहीं, ‘गदर’ की मासूम सकीना की एक बार फिर वापसी हो रही है।
लेकिन इस भोली सकीना का रवैया असल जिंदगी में काफी बदल गया है। हाल ही में तारा की सकीना ने पूल से निकलकर येलो बिकिनी में ऐसी फोटो शेयर की कि वह सोशल मीडिया पर छा गईं। इस फोटो में एक्ट्रेस कैमरे के सामने अपनी टोन्ड बॉडी फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं.
इस फोटो में आप देखेंगे कि अमीषा पटेल पूल के किनारे खड़ी हैं। फोटो में एक्ट्रेस ने पीले रंग की बिकिनी पहनी हुई है. इस बिकिनी में अमीषा पटेल कैमरे के सामने पोज देती नजर आ रही हैं. येलो बिकिनी पहने अमीषा कैमरे की तरफ नहीं बल्कि आसमान की तरफ देख रही हैं. अमीषा पटेल का ये कातिलाना लुक सोशल मीडिया पर कोहराम मचा रहा है.
येलो बिकिनी पहने अमीषा कैमरे के सामने ऐसा अंदाज दिखा रही हैं कि फैंस के लिए खुद पर काबू पाना मुश्किल हो रहा है. इस तस्वीर को खुद एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. कैप्शन में लिखा- ‘दिल्ली। अमीषा पटेल का इंस्टाग्राम उनकी बोल्ड फोटो और वीडियो से भरा हुआ है. इनमें से कुछ वीडियो ऐसे हैं जिनमें सकीना रिवीलिंग कपड़े पहनकर फैन्स को बुलाती दिखीं। बता दें, तारा और सकीना की प्रेम कहानी की गवाह फिल्म ‘गदर 2’ (गदर 2) 11 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी. इस फिल्म को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं.