कांग्रेस नेता बीरेंद्र सिंह का विपक्ष को सुझाव, भाजपा के खिलाफ हो राज्यसभा का साझा उम्मीदवार

Congress leader Birendra Singh suggests Opposition to be joint candidate for Rajya Sabha against BJP

चंडीगढ़, 14 जून: राज्यसभा चुनाव को देखते हुए हरियाणा कांग्रेस नेता बीरेंद्र सिंह ने विपक्ष को सुझाव दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा को परास्त करने के मकसद से हम सभी विपक्षियों को एकजुट होकर एक साझा उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारना होगा, ताकि राजनीतिक माहौल को अपने पक्ष में किया जा सके।

 

 

 

 

 

बीरेंद्र सिंह ने कहा, “हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में जीतने वालों में राज्यसभा के 10 सांसद थे। जिसके बाद उन्होंने अपना इस्तीफा सौंप दिया है। हरियाणा में भी राज्यसभा चुनाव होने हैं। लोकसभा चुनाव में भाजपा अपना बहुमत खो चुकी है और मुझे लगता है कि हम सभी को एकजुट होकर इसका लाभ उठाना चाहिए, क्योंकि बहुत से विधायक वो चाहे किसी पार्टी से जुड़े हों या निर्दलीय हों, वो आज भाजपा का समर्थन नहीं कर रहे हैं।”

 

 

 

 

 

उन्होंने कहा, ऐसे में मुझे लगता है कि हम सभी को एकजुट होकर इसका लाभ उठाना चाहिए। मैं समझता हूं कि विपक्ष को एक साझा प्रत्याशी भाजपा के विरोध में उतारना चाहिए, ताकि राजनीतिक परिस्थिति को अपने पक्ष में किया जा सके।“

 

 

 

 

 

 

कांग्रेस नेता ने कहा, “यह कहने में कोई गुरेज नहीं होना चाहिए कि हरियाणा की भाजपा इकाई में एक या दो नहीं, बल्कि कई ऐसे नेता हैं, जो भाजपा की नीतियों से खफा हैं। पिछले कुछ दिनों से जिस तरह से भाजपा किसानों, युवाओं और आम लोगों के लिए नीतियां लेकर आई है, उससे साफ है कि भाजपा के भी कई नेता बड़ी संख्या में अपनी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से खफा हैं।

 

 

 

 

 

बीरेंद्र सिंह ने कहा, ऐसी स्थिति में अगर विपक्ष साझा उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारता है, तो मुझे लगता है कि भाजपा का बचा संसाधन भी हरियाणा में खत्म हो जाएगा, जो कि जरूरी भी है। हरियाणा के संदर्भ में भाजपा की नीतियां हमेशा से ही जनविरोधी रही हैं।“

Related Articles

Back to top button