अमरावती:अचलपुर शहर फरमानपुरा स्थित संजरी चौक पर हजरत ख्वाजा गरीब नवाज की छठी धूमधाम के साथ मनाई गई

अचलपुर संवाददाता सैयद गनी की की विशेष रिपोर्ट

अचलपुर अमरावती महाराष्ट्र,

अचलपुर,
दिनांक १८जनवरी २०२४ को अचलपुर फरमानपुरा स्थित संजरी चौक ईमान बाडे के मैदान में मगरिब की नमाज के बाद हजरत ख्वाजा गरीब नवाज के ८१२ वा सालाना उर्स शरीफ मुबारक (छठी) के मौके पर अचलपुर फरमानपुरा नौजवानों की ओर से छोटे मासूम बच्चों को शाही हलवा का वितरण किया गया उसे समय मासूम बच्चों ने लंगर का लाभ लिया , जिससे बच्चों में एक खुशी का माहौल दिखाई दिया डीजे साउंड के माध्यम से ख्वाजा गरीब नवाज की शान में कव्वालियां और नातो का सिलसिला शुरू रहा बता दे कि यह जो कार्यक्रम हुआ है अचलपुर फरमानपुरा अशरफपुरा नौजवानों की ओर से बहुत ही हर्षउल्लास के साथ ख्वाजा गरीब नवाज की छठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम को सफल बनाने में नौजवान युवक बच्चे बड़ी संख्या में शामिल थे यह आयोजन अचलपुर फरमानपुरा अशरफपुरा नौजवान युवाको द्वारा किया गया इस अवसर पर शामिल, जलील पठान, सैयद रिजवान फ्रूट मर्चेंट, सैय्यद जावेद कुरैशी, शेख बबलू कुरैशी, तौकीर खान ,सैयद अजर, सैयद सलमान, शह‌बाज ख़ान तोसिफ खा,, सैयद इमरान, कुरैशी, अमजद भाई बाबु भाई अन्य अचलपुर शहर फरमानपुरा व अशरफपुरा मोहल्ले के नौजवान युवक बच्चे व कार्यकारी बड़ी संख्या में ख्वाजा गरीब नवाज की छठी में उपस्थित थे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button