देवरिया:ग्राम पुरैना शुक्ल पक्ष में किया गया कंबल वितरण
बरहज ,देवरिया। बरहज तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पुरैना शुक्ल मैं वशिष्ठ नारायण सुमित्रा देवी सेवा संस्थान द्वारा गरीबों को कंबल वितरित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि बरहज निखिल सिंह राजा एवं विशिष्ट अतिथि ऋषि पांडे आजाद हिंद सेवा वाहिनी के अध्यक्ष विनय मिश्र रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलाचरण एवं सरस्वती वंदना के साथ प्रारंभ हुआ। कंबल वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निखिल सिंह राजा ने कहा कि इस गांव सभा में शिवदत्त के वहां से लएकर और गजेंद्र उपाध्याय की मकान तक सड़क का निर्माण कार्य पूरा कराऊंगा। जिस पर उपस्थित जन समुदाय ने तालिया के बीच स्वागत किया विशिष्ट अतिथि विनय मिश्रा ने कहा कि नर सेवा नारायण सेवा है। इस करने की ठंड में गरीबों के प्रति आरके शुक्ला के मन में इस तरह के भाव आए कंबल देकर इन्होंने पुनीत कार्य किया है। ऐसे ही यह कार्यक्रम करते रहें। और गरीबों की सेवा करते रहे।आयोजक आरके शुक्ला अपने माता-पिता के स्मृति में कंबल वितरण किया इस अवसर पर गजेंद्र शुक्ला पूर्व बीडीसी सदस्य श्री राम उपाध्याय, रामविलास गोड ग्राम प्रधान, राज मंगल यादव, शमशाद अंसारी, सत्य चरण सिंह, रवींद्र शुक्ला, राम नगीना शुक्ला ,राम कमल यादव, दुलारी देवी, प्रभावती देवी, फूल कुमारी, कमलावती देवी ,जयप्रकाश शर्मा ,तेतरी देवी ,तिलेश्वरी, दुर्गावती देवी, रीना देवी ,गीता देवी, मारकंडे, भूलन प्रसाद आदि लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में आगंतुक अतिथियों के प्रति आरके शुक्ला ने आभार प्रदर्शन किया।
संवाददाता,
बरहज, देवरिया ।