बैतूल:मोबाइल एक एडिक्शन है, बच्चों ने नाटिका के माध्यम से बताया वार्षिक उत्सव आशा द होप हुआ संपन्न
मध्य प्रदेश बैतूल से शेख इकबाल की खास रिपोर्ट , बैतूल। शिक्षा के साथ िरचनात्मक गतिविधियों से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। इस उद्देश्य को लेकर किड्जी एवं माउंट लिटेरा के संयुक्त तत्वावधान में प्रतिवर्षानुसार वार्षिकोत्सव आशा द होप आयोजित किया गया। कार्यक्रम एडिशनल एसपी मासीवाल, समाजसेवी नीलम वागदे्र, ला.रविंद्र कौर बग्गा, ला.मधुबाला देशमुख, ला.कंचन आहूजा, ला.सपना सोनी, उमा पवार के आतिथ्य में और संचालिका मंजुला पाठक की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। शाला की संयोजक खुशबू सतीजा ने बताया के कार्यक्रम में ना केवल बच्चो ने बल्कि पालकगणों ने भी काफी उत्साह के साथ हिस्सा लिया एवं बच्चो का उत्साह वर्धन किया। शाला वार्षिकोत्सव की थीम आशा द होप थी जिस पर छात्र छात्र-छात्राओं ने मनमोहक नृत्य एवं नाटक प्रस्तुत किए। बच्चों ने मोबाइल एडिक्शन पर बेस्ड नाटिका एवं माताओं द्वारा भी नारी शक्ति पर प्रस्तुत नृत्य मंत्रमुग्ध करने वाला था। शाला संचालिका मंजुला पाठक ने बताया कि बच्चो के सर्वांगीण विकास के लिए किड्जी और माउंट लिटेरा के छात्र एवं छात्राएं प्रतिवर्षानुसार किसी थीम पर आधारित वैल्यू बेस्ड प्रस्तुति लेकर आते है जो न केवल उनके सर्वांगीण अपितु नैतिक विकास का भी आधार होती है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पालकगण और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।