Azamgarh news:विश्व रक्त दान दिवस पर जन्मदिन को बनाया यादगार दोस्तों के साथ किया रक्तदान

Azamgarh :Made birthday memorable on World Blood Donation Day by donating blood with friends

आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय

आजमगढ़ जनपद स्थित जिला मंडलीय चिकित्सालय के ब्लड बैंक में विश्व रक्तदान दिवस के शुभ अवसर पर डीएवी कॉलेज आजमगढ़ के महामंत्री छात्रसंघ दीपक पाठक ने अपने जन्मदिन को विशेष बनाने के लिए एक अनूठा कार्य किया। उन्होंने अपने दोस्तों के साथ मिलकर रक्तदान किया और समाज में मानवता एवं सेवा की मिसाल पेश की। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी आजमगढ़ डॉ नन्हकू राम वर्मा एवं प्रमुख अधीक्षक मंडलीय जिला चिकित्सालय आजमगढ़ डॉ ओम प्रकाश सिंह ने दीपक पाठक व उनके साथियों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया। इस मौके पर ब्लड बैंक के प्रभारी अनिल कुमार तथा सुभाष पांडे उपस्थित रहे। अधिकारियों ने दीपक पाठक के इस योगदान की सराहना करते हुए कहा कि रक्तदान महादान है और युवाओं को इस तरह के प्रयासों से प्रेरणा लेनी चाहिए। दीपक पाठक ने कहा कि रक्तदान करके उन्हें आत्मिक संतोष मिला और आगे भी वह समाजहित के ऐसे कार्य करते रहेंगे। रक्तदान करने वाले दोस्तों में निखिल चतुर्वेदी, अभय पांडे ,आशुतोष उपाध्याय, दीपक सिंह आदि लगभग 2500 लोगों ने रक्तदान किया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button