पिकप के जोरदार टक्कर से लाइनमैन की मौके पर हुई मौत, एक घायल
रिपोर्टर अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स
बैरिया बलिया। राष्ट्रीय राज्य मार्ग के एनएच 31 पर गजहावा बाबा के पास शुक्रवार की देर रात बैरिया विद्युत सब स्टेशन पर तैनात लाइनमैन 40 वर्षीय संजय वर्मा को पीछे से आ रही तेज रफ्तार पिकप ने जोरदार टक्कर मार दिया जिससे घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई। उनके साथियों ने उन्हें सीएचसी सोनबरसा पहुचाया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। क्षेत्र के बैजनाथ छपरा निवासी संजय वर्मा की संविदा कर्मी के तौर पर बैरिया विद्युत सब स्टेशन पर तैनात थे। उनके साथ बाइक पर बैठे कोटवां निवासी 50 वर्षीय लाइनमैन राजेश शर्मा भी इस घटना में गम्भीर रूप से है घायल हो गये बलिया सदर अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक बैरिया विद्युत सब स्टेशन पर तैनात जेई मनोज वर्मा ने लाइनमैनो को फोनकर दीघार विद्युत सब स्टेशन पर बुलवाया था। वहां 33 हजार की मेन लाइन में फाल्ट आई थी जिसे बनाना था। उन्हीं के बुलावे पर लाइनमैन दीघार जा रहे थे कि उक्त दुर्घटना हो गई। कुछ लाइनमैन पीछे थे जब उन्होंने सड़क पर गिरे अपने साथियों को देखा तो तत्काल उन्हें पुलिस के सहयोग से सीएचसी सोनबरसा पहुचाया जहां चिकित्सकों ने संजय वर्मा को मृत घोषित कर दिया। लाइनमैन संजय वर्मा की मृत्यु की खबर जैसे ही उनके परिजनों को मिली वे सोनबरसा पहुंच गये। मृतक के परिजनो व अन्य लोंगो ने रात में बैरिया बाजार में स्व0 ठाकुर मैनेजर सिंह के प्रतिमा के सामने शव रखकर इस घटना के लिए जिम्मेदार विभागीय अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज करने तथा मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग पर अड़ गये। शव को रखकर प्रदर्शन करने से बैरिया बाजार में वाहनों की कतार लग गई। एसडीएम बैरिया सुनील कुमार व सीओ बैरिया उस्मान ने मृतक के परिजनों को 5 लाख का मुआवजा देने तथा अन्य हर सम्भव सहयोग देने का भरोसा दिया तब मृतक के परिजनों ने पुलिस को पीएम के लिए शव सौपा। मृतक लाइनमैन के चार बच्चे है। उनके मृत्यु की खबर मिलते ही उनके घर कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी संगीता देवी व उनके बच्चों का रोते रोते बुरा हाल है। एसएचओ बैरिया धर्मवीर सिंह ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैं। मृतक के परिजनों की ओर से विभागीय अधिकारी पर मुकदमा पंजीकृत करने के लिए तहरीर मिली हैं। जल्द ही आगे की कार्यवाही की जायेगी।
बैरिया। बैरिया विद्युत सब स्टेशन पर शनिवार की सुबह पहुंचे अधिशासी अभियंता ए एच सिद्दीकी ने मृतक के परिजनों को भरोसा दिया कि वे उन्हें हर सम्भव विभागीय सहयोग देंगे। उन्होंने मृतक के परिवार के एक सदस्य को नौकरी देंगे। साथ ही जिस कम्पनी को ठेका दिया गया हैं उस कम्पनी के नियम के मुताबिक ऐसी घटना में मृतक के परिजनों को मिलने वाला हर सम्भव सहायता दिलाई जाएगी। इस मौके पर क्षेत्र के सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे।