महिलाओं को अपने सपनों के लिए फोकस होकर करना चाहिए काम : ज्योति याराजी

[ad_1]

नवी मुंबई, 6 मार्च (आईएएनएस)। प्रसिद्ध बाधा दौड़ एथलीट ज्योति याराजी ने कहा है कि महिलाओं को अपने सपनों के लिए फोकस होकर काम करना चाहिए।

ज्योति ने ‘आईएएनएस’ से कहा,”एक महिला होने के नाते मेरी यह यात्रा बिल्कुल आसान नहीं रही । पहले तो मेरे माता पिता किसानी करते थे इसलिए उन्हें खेलों के बारे में इतनी जानकारी नहीं थी। वहां से आकर मैंने प्रशिक्षण लिया और तब जाकर यहां तक पहुंची हूं।

उन्होंने कहा,”देश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार को चाहिए कि छोटे-छोटे खेलों के बारे में जागरूकता बढ़ाएं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे खेलो इंडिया जैसे कार्यक्रमों का काफी अच्छा असर पड़ रहा है । इससे देश के दूर दराज के लोग भी यहां तक पहुंच रहे हैं।”

ज्योति याराजी आंध्र प्रदेश की एक भारतीय ट्रैक और फील्ड एथलीट हैं। वह 100 मीटर बाधा दौड़ में माहिर हैं और अपने नाम भारतीय राष्ट्रीय रिकॉर्ड रखती हैं। उन्होंने 10 मई 2022 को 13.23 सेकंड का समय लेकर अनुराधा बिस्वाल का लंबे समय से चला आ रहा रिकॉर्ड तोड़ा था।उन्होंने कहा,”अभी ट्रेनिंग बहुत चैलेंजिंग चल रही है। एक-एक चीज पर बहुत ध्यान दे रहे हैं। अभी दो महीने बाद एशियन चैंपियनशिप है। अगस्त में विश्व चैंपियनशिप है। इसके लिए तैयारी बहुत अच्छी चल रही है।”

उन्होंने कहा,”थोड़े थोड़े स्टेट्स में खेल के बारे में जानकारी कम है। हमारे माता-पिता को शिक्षित करना पड़ेगा जिससे वे हमें बताएं कि हमारे देश में पढ़ाई एक ही नहीं है और भी बहुत कुछ है। खेल में भी करियर बन सकता है। गावों में होस्टल चाहिए ताकि छोटी बच्चियां अपना डर छोड़कर खेलों में आगे आ सकें।

–आईएएनएस

आरआर/

स आरआर/

[ad_2]

Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ

Related Articles

Back to top button