Burhanpur news:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाइव की ” परीक्षा पे चर्चा ” उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शेखापुर के छात्र- छात्राओं ने शाला में देखा लाइव शो
राहुल खंडेराव जिला ब्यूरो बुरहानपुर (मध्यप्रदेश)
बुरहानपुर जिले के खकनार जनपद की उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शेखापुर में आज सुबह छात्र छात्राओं को मोदीजी द्वारा टेलीविजन पर लाइव शो “परीक्षा पे चर्चा “कार्यक्रम के 7 वे संस्करण में विद्यार्थियों को संबोधित करते कार्यक्रम दिखाया गया, जिसमे प्रधानमंत्री मोदी ने शिक्षकों को टिप्स देते हुए कहा कि बच्चों के तनाव को कम करने में शिक्षक की अहम भूमिका होती है। इसलिए शिक्षक और छात्रों के बीच हमेशा सकारात्मक रिश्ता रहना चाहिए। शिक्षक का काम सिर्फ जॉब करना नहीं, बल्कि जिंदगी को संवारना है, जिंदगी को सामर्थ्य देना है, यही परिवर्तन लाता है। परीक्षा के तनाव को विद्यार्थियों के साथ-साथ पूरे परिवार और टीचर को मिलकर एड्रेस करना चाहिए। अगर जीवन में चुनौती और स्पर्धा ना हो, तो जीवन प्रेरणाहीन और चेतनाहीन बन जाएगा। इसलिए कॉम्पटिशन तो होना ही चाहिए, लेकिन हेल्दी कॉम्पटिशन होना चाहिए।
कैसे झेलें परीक्षा का प्रेशर? जानिए क्या बोले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से छात्रों ने सवाल किया कि वो परीक्षा और सिलेबस के प्रेशर को कैसे हैंडल करें। इसके जवाब में पीएम ने कहा, ‘हमें किसी भी प्रेशर को झेलने के लिए खुद को सामर्थ्यवान बनाना चाहिए। दबाव को हमें अपने मन की स्थिति से जीतना जरूरी है। किसी भी प्रकार की बात हो, हमें परिवार में भी चर्चा करनी चाहिए ।परीक्षा के 7 वे संस्करण के लिए माईजीओवी पोर्टल पर 2.26 करोड़ बच्चों ने रजिस्ट्रेशन कराया है । कार्यक्रम के दौरान लगभग 3000 प्रतिभागी प्रधानमंत्री के साथ बातचीत कर रहे थे । पिछले वर्ष लगभग 31.24 लाख छात्रों, 5.60 लाख शिक्षको और 1.95 लाख अभिभावकों ने कार्यक्रम में भाग लिया था ।