Azamgarh news:विद्युत पोल में उतरे करंट से वृद्ध की मौत
Elderly man dies after being electrocuted by an electric pole
पवई (आजमगढ़) खेत से घर लौटते समय हुआ हादसा, परिवार में मचा कोहराम। पवई थाना क्षेत्र के मुत्तकल्लीपुर गांव में शुक्रवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। खेत से घर लौटते समय वृद्ध किसान बदलू मौर्य (80) पुत्र नीमर मौर्य की मौत करंट लगने से हो गई। घटना उस समय हुई जब वह अपने घर से 300 मीटर की दूरी पर खेत में सरसों की बुवाई कर वापस लौट रहे थे कि खेत में लगे विद्युत पोल के चपेट में आने से बदलू गंभीर रूप से झुलस गए। ग्रामीणों की मदद से आनन – फ़ानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे की खबर मिलते ही पूरे गांव में मातम छा गया। बदलू मौर्य के एक ही पुत्र था जिसकी पहले ही मौत हो चुकी है। मृतक के चार पौत्र व तीन पौत्री हैं।