नाला निर्माण के कारण रास्ता हुआ अवरुद्ध। गांव के लोगों द्वारा बनाया गया रास्ता।
जिला संवाददाता विनय मिश्र।
देवरिया।
बरहज तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सिसई गुलाब राय में
आज गांव के निवासियों द्वारा कुर्मी टोला तथा हरिजन बस्ती दक्षिण वाली सड़क को बराबर करके आने-जाने का रास्ता बनाया यह रास्ता विगत 20 दिनों से अवरोध था क्योंकि इस सड़क पर नाले का निर्माण किया गया था नाला बनाकर इस तरह छोड़ दिया गया था जिससे आने-जाने में बहुत परेशानी हो रही थी गांव के स्कूल के बच्चे दुपहिया तथा चार पहिया गांव में नहीं आ पा रही थी किसानों को बहुत परेशानी हो रही थी इसलिए आज गांव के निवासियों द्वारा इस सड़क का मरम्मत करके आने जाने का रास्ता बनाया जिसमें श्री पंकज श्रीवास्तव श्री टीपू श्रीवास्तव राम केवल पटेल हरबंस पटेल भुकल पटेल शोभा कनौजिया गोविंद लाल साहब सलामत इफ्तार लोगों ने मिलकर इस सड़क को आने जाने का रास्ता बनाया इसके लिए इन लोगों को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं