Burhanpur news:रात के अंधेरे में व्यापारी पर कहर बनकर टूटे अज्ञात चोर
राहुल खंडेराव जिला ब्यूरो बुरहानपुर (मध्यप्रदेश)
आंख में मिर्ची डालकर लूटे 2 लाख 30 हजार रूपये।
बुरहानपुर जिले के खकनार थाना क्षेत्र में आंखो में मिर्ची झोककर लूट का मामला सामने आया है । मिली जानकारी अनुसार पीड़ित व्यापारी हंसराज चौहान निवासी नांदूरा खुर्द जब कल रात दस बजे के आसपास दोईफोडिया से कपास बिक्री के नगदी लेकर घर जा रहा था इसी दौरान रास्ते में नायर गांव के पास तीन बाइक सवार बदमाशो ने व्यापारी को रोककर उसकी और उसके साथ बाइक पर सवार दो लोगो के आंख में मिर्ची डालकर 2 लाख 30 हजार नगदी का बैग छीनकर तीनो लुटेरे वहा से फरार हो गए । सूचना मिलते ही खकनार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
तीनो अज्ञात लुटेरों के खिलाफ धारा 394के तहत केस दर्ज
पीड़ित व्यापारी ने खकनार थाना पुलिस को डायल -100 के मध्यम से घटना की सूचना दी । उप. निरीक्षक बी. एल. मंडलोई ने बाइक सवार अज्ञात लुटेरों के खिलाफ धारा 394 के तहत केस दर्ज कर लिया है । और घटना में शामिल तीनों लुटेरों को जल्द पकड़ने और मामले का पर्दाफाश करने का फैसला किया है ।