द ब्रांड कार्ड मल्टी ब्रांड स्टोर का सांसद ने किया उद्घाटन ।
जिला संवाददाता ,विनय मिश्र।
देवरिया,
मालवीय रोड पर स्थित द ब्रांड कार्ट मल्टी ब्रांड स्टोर का उद्घाटन माननीय सांसद देवरिया शशांक मणि त्रिपाठी द्वारा किया गया उक्त उद्घाटन के अवसर पर शोरूम के प्रोपराइटर दीपू जी द्वारा सांसद जी का स्वागत किया गया और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया इसके उपरांत अपने दुकान का बिक्री कार्य चालू किया गया उक्त उद्घाटन के अवसर पर केशव जी,परितोष श्रीवास्तव, प्रिंस, सम्मी सिंह, रुपम पाण्डेय, अदनान, विकास, बृजेश, कुंदन,गुफरान, अजीत आदि उपस्थित रहे।