मऊ:एसडीएम सुमित सिंह ने दो गांवो में शिकायत पर स्थलीय निरीक्षण कर राजस्वकर्मचारियो को दिया निर्देश

घोसी तहसील क्षेत्र के सरगुआ मेहदीपार में हर घर जल योजना के तहत बन रहे नलकूप स्थल का निरीक्षण करते एसडीएम सुमित सिंह।

रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव

घोसी/मऊ:उपजिलाधिकारी सुमित सिंह ने वृहस्पतिवार को तहसील क्षेत्र के सरदुआ मेहदीपार गांव पहुंच कर निर्माणाधीन जलनिगम के पानी टँकी स्थल का निरीक्षण किया।वहा उपस्थित लेखपाल को अतिक्रमण हटवाने का निर्देश दिया।साथ ही हाजीपुर गांव पहुच कर सरकारी भूमि पर हो रहे निर्माण स्थल का निरीक्षण कर लेखपाल को नियमानुसार कार्यवाही करने का निर्देश दिया।सरगुआ मेहदीपार में हर घर जल योजना के तहत जलनिगम की टँकी के लिए75एयर भूमि आवंटित किया गया है।जिसपर जलनिगम ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य शुरू किया गया।जिसपर गांव के रामबृक्ष सिंह द्वारा अतिक्रमण कर टीनशेड आदि रख कर अतिक्रमण कर लिया गया है।जिसके चलते निर्माण कार्य मे बाधा उत्पन्न हो रही थी।इसकी जानकारी होने पे उपजिलाधिकारी सुमित सिंह गांव पहुंच कर हल्का लेखपाल संजय यादव से जानकारी प्राप्त किया।लेखपाल ने बताया कि रामबृक्ष सिंह द्वारा कुछ हिस्से पर अतिक्रमण कर लिया गया है।जिस पर एसडीएम ने लेखपाल को अवैध अतिक्रमण को तुरंत हटवाने का निर्देश दिया।साथ ही कहा कि अतिक्रमण हटाने में जो भी अवरोध उत्पन्न करे, उसके विरुद्ध सख्त कार्यवाही करे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button