आजमगढ़:बसपा कैडर कैम्प का हुआ आयोजन

रिपोर्ट: राधेश्याम
मुहम्मदपुर/आजमगढ़:दीदारगंज विधानसभा के मोहिउद्दीन पुर गांव में बहुजन समाज पार्टी का कैडर कैम्प का आयोजन शनिवार को किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में बहुजन समाज पार्टी के आजमगढ़ मण्डल के मुख्य जोन कोआर्डिनेटर व पूर्व सांसद डॉ बलिराम ने बहुजन समाज पार्टी की नीतियों , वोट की कीमत,सत्ता के महत्व, वोटरलिस्ट में नाम बढ़वाने तथा बसपा सरकार द्वारा जनता के लिये चलाई गई योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी और कहाकि 2024 के लोक सभा चुनाव के लिए अभी से आप लोग लग जाइये,वोटर क्योंकि 2024 में बहुजन समाज पार्टी की सरकार केंद्र में बनना तय है
विधानसभा क्षेत्र के विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी पंकज कुमार ने कहाकि बहुजन समाज पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है,जो दलितों पिछड़ों हक ,अधिकार दिला सकती है। बसपा की सरकार बनने पर ही दलितों एवं पिछड़ो का विकास हो सकता है। इस अवसर पर मुख्य रूप से विधानसभा अध्यक्ष विनोद कुमार गौतम ,पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शिव शंकर लाल, राम अजोर गौतम, सुरेंद्र कुमार, डॉ लालता प्रसाद, डॉ अच्छेलाल, जंग बहादुर,फूलचंद,शिवलाल, जेपी सिंह ,अरबिन्द किशोर, पारस नाथ,अरबिन्द प्रसाद,मनोज कुमार आदि लोग उपस्थित थे



