Burhanpur news:मंदिरों में घुस रहा है सुलभ का गंदा पानी,क्षेत्रवासियों में आक्रोश

बुरहानपुर । शहर के नागझरी घाट में स्थित प्राचीन मंदिरों में सुलभ शौचालय का गंदा पानी घुसने से क्षेत्रवासी अत्यंत आक्रोशित है। शनिवार को बुरहानपुर मजदूर यूनियन अध्यक्ष ठाकुर प्रियांक सिंह के समक्ष वार्ड वासियों ने बताया घाट में भगवान शंकर के 12 ज्योतिर्लिंग स्थापित है इसके अतिरिक्त अनेक प्राचीन मंदिर ताप्ती नदी के किनारे बने हुए हैं। उक्त स्थान हिंदुओं के लिए अति पूजनीय है समीप ही शमशान भूमि एवं राम झरोखा मंदिर भी है जहां गंदे पानी से होकर जाना पड़ता है।क्षेत्र के राजेश सोनी ने बताया कुछ वर्ष पूर्व घाट के ऊपर सुलभ शौचालय का निर्माण हुआ था परंतु गंदे पानी के निकासी की कोई व्यवस्था नहीं हो पाई जिस कारण सुलभ शौचालय का गंदा पानी सीधे मंदिरों में जा रहा है। यही नहीं यह सुलभ शौचालय रखरखाव नहीं हो पाने के चलते क्षतिग्रस्त हो गया है एवं सुलभ की आवश्यकता भी उस स्थान पर नहीं है क्योंकि समस्त घरों में शौचालय बने हुए हैं इसलिए उस सुलभ में कोई भी नहीं जाता है।वार्ड के वरिष्ठ राजू भावसार ने कहा केवल क्षेत्रवासी ही नहीं अपितु दूर-दूर से अंतिम क्रिया करने के लिए नागझिरी घाट पर लोग आते हैं सभी को इस समस्या से जूझना पड़ता है। क्षेत्रवासियों ने अनेको बार अपनी समस्या से नगर निगम के अधिकारियों को अवगत कराया एक बार तो महापौर प्रतिनिधि भी वस्तु स्थिति देखने आए परंतु आज दिनांक तक समस्या का निराकरण नहीं हो पाया है।मजदूर यूनियन अध्यक्ष ठाकुर प्रियांक सिंह ने कहा समस्या बहुत ही विकट है। प्रशासन को जिम्मेदारी लेते हुए तत्काल निराकरण करते हुए नाली निकासी की व्यवस्था करनी चाहिए क्योंकि महाशिवरात्रि का त्यौहार निकट है व गंदा पानी मंदिरों में घुसने के कारणवश भक्तजन पूजा पाठ नहीं कर पा रहे हैं। समस्या उठाते हुए आयुष भावसार, चेतन भारद्वाज, पप्पू वाकडे, सचिन परदेशी, सावन परदेसी, दुर्गेश पाठक, ईश्वर परदेसी, कमलेश भारद्वाज, राम भारद्वाज निलेश भारद्वाज, आदि क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button