Deoria :दहेज उत्पीड़न और जानलेवा हमले में हुआ मुकदमा दर्ज
Deoria news :A case was filed regarding dowry harassment and murderous attack
देवरिया।बरहज के पटेल नगर में, आज से लगभग 17 वर्ष पूर्व अनीता जायसवाल की शादी महेश जैसवाल से हुई है
पिछले कुछ वर्षों से पति-पत्नी के बीच मनमुटाव चल रहा था जिसको लेकर पति महेश जायसवाल अपनी
पत्नी को मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया था इस मामले को लेकर पुलिस ने पति महेश जयसवाल को , बरहज पुलिस में गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जहां से न्यायालय ने आरोपित को जेल भेज दिया।
थाना क्षेत्र के पटेल नगर पश्चिमी निवासी अनीता जायसवाल ने पुलिस को तहरीर देकर पति महेश जैसवाल व ससुर प्रहलाद जयसवाल पर मारपीट करने एवं घर से बाहर निकले की बात कही थी। पीड़िता ने बताया था कि 5 अगस्त की रात उसका पति दुकान से घर आया और दरवाजा खोलने की जिद करने लगा पीड़िता अपने को बीमार होने की बात कही और यह बताया कि आप घर में आएंगे तो मेरे साथ मारपीट एवं अमर्यादित शब्दों का प्रयोग नहीं करेंगे लेकिन घर में घुसते ही पति आग बबूला होकर मारपीट करने लगे और पीड़िता को अधमरा करके छोड़ दिया।
पीड़ित के तहरीर पर पुलिस ने पति,सास, ससूर पर 85,155(2)351(3)109 व बीएस 3/4 डीपी एक्ट 498ए ,223,506,307 के तहत अभियोग पंजीकृत कर आरोपित पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक राहुल सिंह ने बताया कि पीड़िता के तहरीर पर आरोपित पति को गिरफ्तार पर जेल भेज दिया गया है।


