हैंडपंप में उतरा करंट, युवक की मौत
रिपोर्टर अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स
रेवती बलिया। सहतवार थाना क्षेत्र के त्रिकालपुर गांव निवासी युवक को शनिवार को बिजली की मोटर लगे हैंडपंप से करंट लग गया। परिजनों ने युवक को सीएचसी रेवती पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। धीरेन्द्र प्रताप सिंह (33) घर में लगे हैंडपंप पर स्नान करने गए थे। हैंडपंप में वाटरपंप की मोटर भी लगी है। किसी प्रकार से हैंडपंप में करंट उतर आया। वह करंट की चपेट में आ गए। परिजन सीएचसी लेकर गए जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। लेकिन रेफर कराकर जिला चिकित्सालय ले गए। धीरेंद्र राजस्थान में प्राइवेट नौकरी करते थे। कुछ ही दिन पूर्व गांव आए थे।