बुरहानपुर:तहसीलदार द्वारा स्वामित्व योजना अन्तर्गत हितग्राहियों को किया पट्टा वितरण
राहुल खंडेराव जिला ब्यूरो बुरहानपुर (मध्यप्रदेश)
प्रधानमंत्री आज रविवार मध्यप्रदेश का दौरा करेंगे। वह आदिवासी बहुल झाबुआ जिले मे कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे, जिससे क्षेत्र की आदिवासी आबादी को लाभ होगा।वह स्वामित्व योजना के लाभार्थियों को 1.75 लाख ‘अधिकार अभिलेख’ (अधिकारों का रिकॉर्ड) प्रदान करेंगे, जो लोगों को उनकी भूमि के अधिकार के लिए दस्तावेजी साक्ष्य होगा।बुरहानपुर जिले खकनार तहसीलदार प्रवीण ओहरिया ने बताया कि मां. प्रधानमंत्री के झाबुआ में लाइव पट्टा वितरण कार्यक्रम चल रहा है उसी अंतर्गत आज ग्राम शेखापुर रैयत में भी स्वामित्व योजना के हितग्राहियों को पट्टा वितरण किया गया ।तहसीलदार ओहरिया ने बताया कि अभी जितने पात्र हितग्राही है सभी को आज भू स्वामित्व का पट्टा वितरण किया गया है अभी कुछ सांख्किक तौर पर शेष बचे हुए हितग्राहियों को भी पट्टा वितरण किया जाएगा । कार्यक्रम में तहसीलदार के साथ सरपंच प्रतिनिधि रामेश्वर गौतम ,अशोक पटेल , निलेश सतारकार भाजपा मंडल अध्यक्ष, चेतन सतारकर , विवेक सोनी , दीपेश श्रीवास्तव , सतीश प्रजापति,सुनील कारंजकर एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे ।