Road Accident in Ballia : ट्रक से कुचलकर 8वीं के छात्र की दर्दनाक मौत
रिपोर्ट अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम
Ballia News : एनएच 31 पर स्थित बलिया नगर कोतवाली क्षेत्र के सहरसपाली चट्टी ट्रक (डम्फर) से कुचलकर 8वीं के एक छात्र की दर्दनाक मौत हो गयी। हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने दो स्थानों पर चक्काजाम कर दिया है। चक्काजाम की वजह से जहां वाहनों की लम्बी कतारें लग गई है, वहीं ड्यूटी पर जाने के लिए घर से निकले शिक्षक-कर्मचारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
नगर कोतवाली क्षेत्र के सहरसपाली निवासी अवनीश प्रजापति पुत्र नंदलाल प्रजापति निजी स्कूल में कक्षा 8वीं का छात्र था। सोमवार की सुबह वह स्कूल जा रहा था, तभी बेकाबू ट्रक (डम्फर) की चपेट में आने से ऑन द स्पॉट मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं, ग्रामीणों ने सहरसपाली चट्टी व रिंग बांध पर चक्काजाम कर दिया। सूचन पर पहुंची पुलिस ने काफी प्रयास व आश्वासन के बाद चक्काजाम समाप्त कराया।