Burhanpur news:बेमौसम बारिश ने छीनी किसानों की मुस्कान, गेहूं और चने की फसल खराब होने की आशंका

राहुल खंडेराव जिला ब्यूरो बुरहानपुर (मध्यप्रदेश)

मौसम विभाग ने बुरहानपुर जिले में बारिश होने और ओले गिरने की पूर्व चेतावनी दी थी. बुरहानपुर के साथ ही खंडवा और खरगौन जिले के लिए भी चेतावनी जारी की गई थी. लेकिन, बारिश का असर खंडवा और खरगौन में देखने को नहीं मिला, जबकि बुरहानपुर में करीब तीन घंटे तक झमाझम बारिश हुई.बुरहानपुर जिले में सोमवार को हुई बारिश ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी है. दरअसल, घटती ठंड और गर्मी की दस्तक के बीच किसानों को गेहूं और चना की अच्छी फसल होने की उम्मीद थी. लेकिन, इसी बीच सोमवार को करीब तीन घंटे हुई झमाझम बारिश ने किसानों को मुसीबत में डाल दिया है.बता दें कि इससे पहले मौसम विभाग ने जिले में बारिश होने और ओले गिरने की पूर्व चेतावनी दी थी. बुरहानपुर के साथ ही खंडवा और खरगौन जिले के लिए भी चेतावनी जारी की गई थी. लेकिन, बारिश का असर खंडवा और खरगौन में देखने को नहीं मिला, जबकि बुरहानपुर में करीब एक घंटे तक झमाझम बारिश हुई.

फसलों को ये होगा नुकसान

सोमवार को बुरहानपुर जिला मुख्यालय सहित खकनार, नेपानगर और धूलकोट अंचल में असमय बारिश हुई. इस बेमौसम बारिश से किसानों के चेहरे जो कल तक अपनी लहलहाती फसल को देखकर खिले हुए थे वह आज बारिश के बाद मुरझा गए हैं. बारिश से किसानों की खेतों में चना और गेहूं की खड़ी फसलों को नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है.जानकारी के अनुसार इस बारिश से चने में नमी आएगी जबकि गेहूं के फसल में गेहूं के दाने काले पड़ने की आशंका है.किसानों ने जिला प्रशासन से यह अनुरोध किया है कि इस बारिश से जो किसान प्रभावित हुए हैं, उनका सर्वे कर उचित मुआवजा दिया जाए. किसान ने बताया किसानों की चना गेहूं की फसल पूरी तरह से तैयार हो चुकी है, अब जिन किसानों की फसल इस बारिश से खराब हुई है, उसके लिए जो भी शासन से हो किसानों की मदद की जाए ऐसी मांग शासन और प्रशासन से की गई है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button