जबलपुर के पाटन सब जेल से दिनदहाड़े फरार हुए दो कैदियों को नाकेबंदी कर किया गया गिरफ्तार

Two prisoners who escaped from Jabalpur's Patan Sub Jail in broad daylight were arrested by blockade

जबलपुर के पाटन सब जेल से दो कैदियों के भागने का मामला सामने आया है कैदी शुक्रवार सुबह जेल से समय फरार हो गए जब जेल में रिनोवेशन का काम चल रहा था कैदी शहादत और कृष्णा यादव सीढ़ी लगाकर रस्सी के सहारे फरार हो गए। जिन्हें जेल प्रशासन और पुलिस की कड़ी मेहनत के बाद लगभग 1 घंटे के अंदर पकड़ लिया गया। बताया जाता है कि पाटन सब जेल में शहादत खान और कृष्ण यादव रेप और अवैध शराब के मामले में बंद हैं शुक्रवार सुबह इन्होंने जेल में चल रहे काम का फायदा उठाया और सीढ़ी और रस्सी के सहारे फरार हो गए।मामले की सूचना मिलते ही पाटन पुलिस और जेल टीम ने सर्चिंग शुरू की और सब जेल से लगभग 1 किलोमीटर की दूरी पर दोनों कैदियों को धर दबोचा। इस दौरान पाटन सब जेल के जेलर हेमेंद्र बागरी को भी चोटें आई फिलहाल दोनों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button