रमजान महीना शुरू होने से पहले ही फल मंडी गुलजार,मौसमी फलों की भरमार
रमजान महीना शुरू होने से पहले ही फल मंडी गुलजार,मौसमी फलों की भरमार,जबलपुर कृषि उपज मंडी इस हफ्ते फलों की आवक तेजी से बढ़ी है। जिसके कारण बाजार में मौसमी फलों की भरमार देखी जा रही है। एक और त्योहारों का मौसम सर पर है वहीं दूसरी ओर बंपर फसल होने से फलों के बाजार में काफी उछाल आई है बाजार में इन दोनों संतरा अंगूर और खरबूजे जैसे फलों की आवक बढ़ गई है फल मंडी के व्यापारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर में इन दोनों सबसे ज्यादा आवक अंगूर और संतरों की है वही महाराष्ट्र और अन्य राज्यों से खरबूजे बिकने के लिए मंडी पहुंच रहे हैं साथ ही तरबूज की जबलपुर आसपास के क्षेत्र में ही अच्छी फसल होने से यहां से भी फल बाहर जा रहे हैं उन्होंने बताया कि वर्तमान में फलों के दाम थोड़े से कम है लेकिन आने वाले समय में फलों के दामों में काफी उछाल आ सकती है।
बाइट अशरफ खान
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट