मऊ:ग्रामीण पत्रकारों को संगठित करने में डॉ कृष्णानन्द पांडेय की भूमिका महत्वपूर्ण

ग्रामीण पत्रकारों को संगठित करने में डॉ कृष्णानन्द पांडेय की भूमिका महत्वपूर्ण,तमाम चुनौतियों का सामना करते हुए समाज और देशहित में काम कर रहे हैं ग्रामीण पत्रकार: सुदर्शन कुमार।।पुण्यतिथि पर संस्थापक जिलाध्यक्ष को दी गई श्रद्धांजलि

रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव
मऊ। घोसी:ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील इकाई घोसी के तत्वाधान में रविवार को एसोसिएशन के मऊ जनपद के संस्थापक जिलाध्यक्ष डॉ कृष्णानन्द पांडेय की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण के साथ ही पाण्डेय जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से चर्चा की गई।श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए एसोसिएशन के जिलाउपाध्यक्ष बेदप्रकाश पांडेय ने कहाकि संस्थापक जिलाध्यक्ष देश की आजादी की लड़ाई में सक्रिय भूमिका का निर्वहन करने के साथ ही साथ ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारों की बेहतरी के लिए संगठित कर अग्रणी भूमिका का निर्वहन करते रहे। मऊ जनपद के ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारों को एकजुट कर उन्होंने पत्रकारों के हित के लिए लगातार संघर्ष किया। एसोसिएशन के जिला महामंत्री डॉ एसके जमा ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये कहाकि पत्रकारों के हित के लिए डॉ साहब द्वारा किये गये प्रयासों को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने वर्तमान समय में पत्रकारों विशेषकर ग्रामीण अंचल के पत्रकारों की समस्याओं के समाधान के लिए एसोसिएशन के बैनर तले जुझारू संघर्ष का आह्वान किया। एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष सुदर्शन कुमार की अध्यक्षता में तहसील के बार भवन में आयोजित कार्यक्रम में अरबिंद कुमार राय, अशोक कुमार श्रीवास्तव,दिना नाथ दूबे,अरुण पांडेय, कमला यादव, रूपेंद्र भारती,वायुनन्दन मिश्र, शन्नू आज़मी, आफताब आलम,दिनेश चौधरी, प्रेमचंद गुप्ता,आफताब अहमद सहित बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button