मऊ के घोसी क्षेत्र में इंदारा दोहरीघाट रेलखण्ड पर नवनिर्मित अंडरपास का हुआ लोकार्पण
घोसी क्षेत्र के इंदारा दोहरीघाट रेलमार्ग पर नवनिर्मित अंडरपास का लोकार्पण समारोह।

रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव
घोसी/मऊ:स्थानीय नगर के इंदारा दोहरीघाट रेल खंड के घोसी क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर नवनिर्मित अंडरपासो के पास सोमवार को बड़ागांव में चीफ टीटी इंस्पेक्टर आरपी यादव, सीताकुंड के पास वाणिज्यिक अधीक्षक राजेश सिंह आदि रेलवे अधिकारियों के द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर प्रधामनंत्री मोदी के द्वारा लोकार्पण के बाद भाजपा नेताओं से प्रतीकात्मक लोकार्पण कराया गया।
साथ ही लोगो को प्रधानमंत्री के द्वारा किये गए कार्यक्रम को दिखाया गया।अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम का सीधा लाईव प्रसारण मझवारा मोड़ पर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय महामंत्री सुनील कुमार गुप्त, बड़ागांव में चेयरमैन मुन्ना प्रसाद गुप्ता एवं चीनी मिल बनगावा में भाजपा नेता आनंद चौधरी की उपस्थिति में तथा सीताकुंड के पास वाणिज्यिक अधीक्षक राजेश सिंह की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ । जिसमें जनकल्याणकारी योजनाओं से जनता को अवगत कराने के साथ ही रोजगार के प्रति जागरुक किया ।मुख्य अतिथि क्षेत्रीय महामंत्री सुनील कुमार गुप्त ने कहाकि भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश के साथ ही साथ देश के विकास की द्वार खोलने का कार्य किया है।रेलवे का विकास कर जनता के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराया है।अयोध्या में भगवान श्रीराम की मूर्ति की स्थापना कर अपनी संस्कृति की एक नई पहचान देने के साथ ही पर्यटन को बढ़ाया है ।घोसी नगर चेयरमैन मुन्ना प्रसाद गुप्ता ने कहाकि रेलवे के विकास होने से जनता के लिए सीधे तौर पर रोजगार उपलब्ध होने के साथ ही सामान सस्ता होगा।भाजपा नेता आनंद चौधरी एवं मण्डल अध्यक्ष रविन्द्रनाथ उपाध्याय ने कहाकि ऐसे कार्यक्रमों से जनता में रोजगार के प्रति जागरुकता बढ़ेगी।इस अवसर पर चीफ टीटी इंस्पेक्टर आरपी यादव, वाणिज्यिक अधीक्षक राजेश सिंह,भाजपा नेता सुनील कुमार गुप्त,शिक्षक नेता डा रामविलास भारती,चेयरमैन मुन्ना प्रसाद गुप्ता, मण्डल अध्यक्ष रविन्द्रनाथ उपाध्याय, अतुल शर्मा,गिरिजापति राय, जेपी सिंह, फिरोज तलवार,नवनीत चौरसिया,रामप्यारे प्रजापति,शैलू सिंह,श्रीमती कवल गिरी, श्रीमती सरोज सिंह, चंद्रशेखर ,पुर्वप्रधान रवींद्र यादव, राघवेंद्र यादवआदि उपस्थित रहे ।



