आजमगढ़ जिले के अहिरौला थाना अंतर्गत प्रसूता की ऑपरेशन के दौरान मौत के बाद जागा प्रशासन किया अस्पताल सीज

रिपोर्ट:सुमित उपाध्याय

आजमगढ़ जिले के अहिरौला थाना अंतर्गत प्रसूता की ऑपरेशन के दौरान मौत के बाद जागा प्रशासन किया अस्पताल सीज।
बताते चलें कि हंसनाडीह गांव के निवासी पुष्पा देवी 25 वर्ष पत्नी शैलेंद्र की डिलीवरी के लिए प्राइवेट अस्पताल में 7 जनवरी को भर्ती कराया गया था सोमवार की रात डिलीवरी करने के लिए अस्पताल के डॉक्टर द्वारा प्रसूता को भर्ती कर के ऑपरेशन करने की बात कही और उसका ऑपरेशन भी कर दिया था परिजनों ने आरोप लगाया था कि ऑपरेशन के दौरान ही प्रसूता की मौत हो गई थी ।लेकिन डॉक्टर इस बात को छुपाते रहे लेकिन अस्पताल के डॉक्टर ने मौत जानकारी नहीं दी मौत होने के बाद भी डॉक्टर द्वारा होश में आने पर ही मिलने की बात कही जा रही थी लेकिन जब मामला उनके हाथ से बाहर निकल गया तो वह घबरा गए और आनंद-फानन में परिजनों को बहकावे में रखने के लिए अपनी गाड़ी में ही प्रसूता को लेकर आजमगढ़ के अस्पताल पहुंच गए जहां डॉक्टर ने प्रसूता की जांच के बाद मृत्यु घोषित कर दिया था और मौत की खबर सुनकर परिजनों के होश उड़ गए थे । घर पर शव को रखकर हंगामा किया था। परिजनों ने डॉक्टर उनके अस्पताल के खिलाफ अहिरौला थाना पर लिखित तहरीर दिया था और कार्रवाई की मांग की थी उसी क्रम में आज स्वास्थ्य विभाग और अहिरौला पुलिस की टीम ने मेहियापार बाजार में चल रहे प्राइवेट अस्पताल को सीज करने के लिए जब वहां उनकी टीम पहुंची तो ,पहले से ही अस्पताल के संचालक वहां से सारे अपने अस्पताल पर लगे बैनर पोस्टर और सारे सबूत वहां से मिटा कर अस्पताल पर ताला लगा कर फरार हो गया था वहा पर कोई भी अस्पताल का कर्मचारी और मकान मालिक भी मौजूद नही था उसके बाद वहां अहिरौला पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने चारों तरफ से उसे अस्पताल को सील कर दिया मौके पर एडिशनल सीएमओ, अहिरौला के अधीक्षक मोहनलाल और अहिरौला थाना की फोर्स मौके पर मौजूद थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button