शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने जनता को दिखाई फुले मूवी,महात्मा ज्योतिराव फुले और सावित्री बाई फुले पर आधारित मूवी
City District Congress Committee showed the movie Phule to the public, a movie based on Mahatma Jyotirao Phule and Savitribai Phule
जबलपुर के समदड़िया मॉल में शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सौरव नाटी शर्मा के नेतृत्व में आज महात्मा ज्योतिराव फूले और सावित्री बाई फुले के जीवन पर आधारित प्रेणादायिक मूवी शहर की जनता को निशुल्क दिखाई गई।जहा कांग्रेस जिला अध्यक्ष सौरव नाटी शर्मा ने कहा की यह मूवी सामाजिक समरसता,शिक्षा और समानता पर आधारित मूवी है। जो कांग्रेस पार्टी के सिध्दांतों पर आधारित मूवी है।कांग्रेस पार्टी का उद्देश्य है की इस मूवी के जरिये आमजनमानस को समाज सुधारकों के विचारों से प्रेरित करना है।वही जिस प्रकार इस मूवी में दपंत्ति शिक्षा और समानता को लेकर बाहर निकलते है तो समाज की कुरीतियों का दंश उन्हें झेलना पड़ता है।उसके बावजूद भी महिला सशक्तिकरण को लेकर जिस प्रकार से सावित्री बाई फुले सभी कुरीतियों को झेल कर समाज को इन कुरीतियों से दूर करने का संघर्ष किया ऐसी मूवी के जरिये आमजनमानस उनके विचारों को देखे सुने इसलिए इस मूवी को आमजनमानस को कांग्रेस ने दिखाया।वही सरकार से कांग्रेस मांग करती है की कश्मीर फ़ाइल जैसी मूवी जिसमे संप्रदीयकता को बढ़ावा मिले ऐसी फिल्म को टैक्स फ्री किया गया वही मांग की गई है की सामाजिक मूवी फुले को सरकार टैक्स फ्री करे जिससे समाजिक समरसता और शिक्षा पर आधारित मूवी हर जनमानस देख सके।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट