बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ संतो की अगुवाई में भाजपा का प्रदर्शन,राष्ट्रपति के नाम पैदल मार्च निकालकर सौपा ज्ञापन
BJP's protest led by saints against the atrocities on Hindus in Bangladesh, memorandum submitted to the President after taking out a foot march
बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओ पर अत्याचार के विरोध में संत समाज और लोग अब देश मे सड़को पर उतरकर बांग्लादेश के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर सरकार से बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा की मांग कर रहे है।इसी कड़ी में जबलपुर के मालवीय चौक में संतो की अगुवाई में भाजपा के समस्त विधायाक और बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओ के द्वारा बांग्लादेश के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च निकालते हुए कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौपते हुए हिंदूओ की सुरक्षा की मांग की गई।वही संत समाज और भाजपा नेताओं का कहना है की बांग्लादेश में जिस प्रकार से अल्पसंख्यक हिंदुओ पर अत्याचार किया जा रहा है।उसे हिंदुस्तान का नागरिक बर्दास्त नही करेगा।बांग्लादेश की इस कायराना हरकत का सकल हिंदू समाज पुरजोर विरोध करता है।साथ ही बांग्लादेश की सरकार से मांग करता है की तत्काल हिंदुओ पर हमले बंद हो और उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार ले अगर ऐसे नही होता है तो हिंदुस्तान का सनातनी चेतावनी देता है की आगे और उग्र कदम उठाया जाएगा।In protest against the atrocities on Hindus in Bangladesh, the Sant Samaj and people are now taking to the streets in the country and protesting against Bangladesh and demanding the security of Hindus in Bangladesh from the government. In this episode, all the MLAs of BJP and a large number of workers, led by the saints, protested against Bangladesh in Malviya Chowk of Jabalpur, marched on foot to the Collectorate and handed over a memorandum addressed to the President to the Collector, demanding the security of Hindus. The Sant Samaj and BJP leaders say that the way minority Hindus are being tortured in Bangladesh, the citizens of India will not tolerate it. The entire Hindu society strongly opposes this cowardly act of Bangladesh. Along with this, it demands from the Bangladesh government that the attacks on Hindus should be stopped immediately and the government should take responsibility for their security. If this does not happen, then the Sanatani of Hindustan warns that further aggressive steps will be taken.
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट