मऊ:प्रदेश सरकार के मंत्री एके शर्मा ने घोसी नगर में 48करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण कर चुनावी बिगुल फूंका

घोसी नगर के मझवारामोड स्थित शिवमन्दिर प्रांगण में64परियोजनाओं का हवन पूजन के साथ शिलान्यास एवं लोकार्पण करते नगर विकास मंत्री एके शर्मा

रिपोर्ट:अशोकश्रीवास्तव

सी/मऊ:घोसी नगर में करोड़ों रुपए की लागत के विकास कार्यों का नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने शनिवार को मझावारमोड स्थित शिवमन्दिर पोखरा प्रांगण में शिलान्यास एवं लोकार्पण लोक सभा में चुनावी बिगुल फुकने के साथ कार्यकर्ताओं से बुथों को मजबूत करने में लगने को कहा।कहा कि विकास ही मोदी सरकार की गारंटी है।मंत्री एके शर्मा द्वारा
मऊ,कोपागंज, मधुबन ,घोसी एवं दोहरीघाट के 64 विकास कार्यों का शनिवार को विधिविधान से पूजन अर्चन करने उपरांत शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। घोसी नगर के तहसील मुख्यालय स्थित प्राचीन ऐतिहासिक सीताकुंड के धाम स्थल पर्यटन विकास हेतु लगभग 131.87 लाख रुपये, शिव मंदिर नरोखर पोखरा, राम गरही,मान सरोवर पोखरा , मऊ नगर पालिका परिषद में अल्प विकसित एवं मलिन बस्ती योजना के सात कार्यों का 186.34लाख रुपये,विभिन्न क्षेत्रों में 266.20लाख की लागत ,कुल 210 ट्रांसफार्मरो की क्षमता वृद्धि एवं 14नये ट्रांसफार्मर लगाये जायेगे ।नगर पंचायत घोसी सहित अमिला, कोपागंज,मधुबन ,मऊ में 3907.65 लाख रुपये की लागत से निर्मित 331 कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण सहित 4834.56लाख की होने वाले विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा द्वारा घोसी नगर के 18 सभासदों को अंगवस्त्रम् देकर सम्मानित किया गया।नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहाकि प्रदेश की योगी सरकार में विकास कार्य के साथ सुशासन है। मोदी सरकार की गारंटी का मतलब विकास की गारंटी है।आज मोदी सरकार ने हर वर्ग को सम्मान एवं अधिकार देने का कार्य किया है।सबको आवास ,गैस के साथ ही निःशुल्क राशन देने का कार्य किया है।मोदी सरकार ने रोटी ,कपड़ा एवं मकान देने का कार्य किया है।महिलाएं स्वयं को सुरक्षित एवं भयमुक्त महसूस कर रही है।भाजपा सरकार में विकास की गंगा बही है। नगर पंचायत अध्यक्ष मुन्ना प्रसाद गुप्ता ने सभी का स्वागत करते हुए विकास के लिए सभी का सहयोग की अपेक्षा करते हुए आभार प्रकट करते हुए मंत्री एके शर्मा के प्रति आभार प्रकट किया। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश मंत्री शकुंतला चौहान, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रवीण गुप्ता, चेयरमैन मुन्ना प्रसाद गुप्ता, मुन्ना प्रसाद राजभर,मण्डल अध्यक्ष रविंद्रनाथ उपाध्याय, आनंद चौधरी, कृपाशंकर सिंह, गिरीश नारायण राय,रघुनन्दन यादव गिरिजापति राय, डा नागेंद्र सिंह, विश्वनाथ विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button