देवरिया ज्वलनशील पदार्थ लड़कियों पर फेंकने वालों से हुई पुलिस की मुठभेड़।
अपराधियों को लगी पैर में गोली।
रिपोर्ट विनय मिश्रा
देवरिया।
देवरिया जनपद के गौरी बाजार में सरेआम दो लड़कियो पर ज्वलनशील पदार्थ फेंक दिया गया था। दोनों लड़कियां घायल हो गई थी घायल अवस्था में निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां से गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के लिए डॉक्टर में रेफर कर दिया था। इस घटना से पुलिस महात्मा में हड़कंप मच गई थी घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी भागने के फिराक में थे जिसकी सूचना पुलिस विभाग को लगी पुलिस विभाग में घेराबंदी शुरू की दोनों आरोपी पुलिस को आते देख पुलिस पर फायरिंग करने लगे आरोपी दारा सिंह और शेखर के पैर में गोली लगी जिससे दोनों लोग घायल हो गए। तीसरा युवक भागने में सफल रहा ।एसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि अटैक के मामले पुलिस की तीन टीमें गठित की गई थी। गौरी बाजार थाना क्षेत्र के गुरौचघाट पर पुलिस इंतजार कर ही रही थी ।तभी तीनों युवक मोटरसाइकिल से आते दिखाई दिए। मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी। जबकि तीसरा भागने में सफल रहा जिसकी तलाश तेजी से की जा रही है ।घायल आरोपी दारा सिंह ने बताया ।कि इस युवती से उसे समय पहले विवाद हो गया था बदले की भावना से ऐसा किया । दोनों आरोपियों का देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज देवरिया में इलाज चल रहा है।