बैतूल:सातनेर प्राचीन शिव मंदिर में रुद्राभिषेक के साथ शनिवार हुआ शिव गौरा श्रृंगार , हजारों श्रद्धालु ने किए बाबा के दर्शन
मध्य प्रदेश बैतूल से शेख इकबाल की खास रिपोर्ट
बैतूल। सातनेर के प्राचीन शिव मंदिर में शनिवार 09मार्च को भगवान शिव का रुद्राभिषेक एवं शिव गौरा श्रृंगार किया गया । शिव मंदिर भंडारा आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर सातनेर में जिले में पधारे सभी शिव भक्तों के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया गया था। समिति द्वारा यहां विगत कई वर्षों से विशाल भंडारा का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष लगभग हजार श्रद्धालुओं के लिए भंडारा प्रसादी की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस धार्मिक आयोजन में आसपास के ग्राम के हजारों श्रद्धालु शामिल होते हैं। शनिवार को सुबह 10 बजे से 11 बजे तक रुद्राभिषेक का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद दोपहर 12 बजे से विशाल भंडारा आयोजित होगा। उल्लेखनीय है कि समिति द्वारा प्रतिवर्ष यहां विशाल भंडारा का आयोजन किया जाता है।