बैतूल:राज्य स्तरीय शिविर से लौटे स्वयसेवक, हुआ सम्मान
मध्य प्रदेश बैतूल से शेख इकबाल की खास रिपोर्ट
बैतूल। बरकतउल्ला विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित सात दिवसीय राज्य स्तरीय नेतृत्व शिविर ग्राम-पचोर, पनवाड़ी जिला राजगढ़ 9 मार्च को संपन्न हुआ। जिसमें बैतूल जिले में शालिनी पन्द्राम, शीतल यादव, सानिया शेख, दीनदयाल, अनिल धुर्वे, विजय नर्रे, आयुष खिंडीडे, ऋषक पारिस, अंजली नागोरे, खुशबू साहू. नवीन नागले. सुरभि जैन, कन्हैया अमरुते ने राज्य स्तरीय नेतृत्व शिविर मे सहभागिता की। इनके शिविर से वापस लौटने पर जेएच कॉलेज प्राचार्य डॉ.विजेता चौबे, हिन्दी विभागध्यक्ष डॉ.अनिता सोनी, रासेयो जिला संगठक डॉ. सुखदेव डोगरे उपस्थिति स्वयंसेवकों का सम्मान किया। स्वयंसेवकों ने अपने शिविर के अनुभव साझा किए। इस मौके पर डॉ.विजेता चौबे ने कहा आप सभी स्वयसेवकों ने शिविर में जो कुछ भी समाज और राष्ट्र सेवा के क्षेत्र में सीखा है। उसे अपने महाविद्यालय में अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरित करें। डॉ.अनिता सोनी और डॉ.सुखदेव डोंगरे ने कहा राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थी पर्यावरण संरक्षण स्वास्थ्य कार्यक्रम मतदाता जागरूकता अभियान जैसे महत्वपूर्ण कार्यों मे सहभागिता कर समाज और देश विकास मे योगदान देते रहे। कार्यक्रम का संचालन कोमल देशमुख ने व आभार प्रकट दुर्गाप्रसाद मोरले ने किया। सफल बनाने मे आयुष नागोरे सिकन्दर कवडे, रोहित परते, छत्रप्रभा मसतकर, निशु बाखाने आदि का सरहानीय योगदान रहा।