अजब-गजब जाने कहां पर कंपोजिट विद्यालय के कमरें में लगा दिया इंडिया मार्का हैंडपंप,जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं बच्चे कहां बैठे कमरे के अंदर सबसे बड़ी समस्या
रिपोर्ट अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी
सहतवार (बलिया)स्थानीय नगर पंचायत के वार्ड नंबर चार स्थित कन्या कंपोजिट विद्यालय में एक अजीबो गरीब नवनिर्माण भवन देखने को मिल रहा है । स्थानीय संवाददाता को जब इस बाबत जानकारी हुई तो उन्होंने स्कूल पहुंचकर निरीक्षण किया । तो पाया कि बेसिक शिक्षा विभाग के ठेकेदार द्वारा इंडिया मार्का हैंडपंप कमरे के अंदर लगवा कर निर्माण कार्य पूरा करा लिया गया है । पढ़ने वाले कमरे के अंदर हैंडपंप होने से कक्षा कैसे चलेगी यह एक यक्ष प्रश्न है । साथ यह भी देखा गया कि हैंडपंप लगा करके पानी निकासी की कोई भी व्यवस्था नहीं है । जानकारी के अनुसार कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को पढ़ने के लिए कंपोजिट विद्यालय वार्ड नंबर 4 में स्थित है । बेसिक शिक्षा विभाग ने स्कूल में दो कमरों का नया भवन तथा बरामदा निर्माण का कार्य किसी ठेकेदार को दिया था । विभाग के अधिकारियों ने निर्माण कार्य शुरू होने के दौरान जमीन का माप लिया गया तो जमीन उस समय कम पड़ रही थी । जिसके कारण रूम के अंदर ही हैंडपंप आ जा रहा था ।निर्माण विभाग के अफसरो ने ठेकेदार को हैंडपंप उखाड़ कर दूसरी जगह करने के बाद भवन निर्माण कराने का निर्देश दिया गया । लेकिन ठेकेदार ने कमरे के अंदर हैंडपंप लेते हुए निर्माण कार्य पूरा कर लिया । आश्चर्य चकित करने वाली बात यह है कि विभाग द्वारा कराए गए कार्य में हैंड पंप लगाने के बाद उस पूरे कमरे परिसर में हैंडपंप सहित टाइल्स वगैरह का काम कंप्लीट कर लिया गया है ।इससे यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि भविष्य में भी यह हैंडपंप इस नवनिर्मित भवन से हटाया नहीं जाएगा । अब जब कमरे में बच्चे बैठकर पढ़ेंगे तो कमरे में हैंड पंप कैसे चलेगा ? यह तो विभागीय अधिकारी या कर्मचारी ही बता पाएंगे । साथ ही यह भी देखा गया कि इस पूरे स्कूल प्रांगण में एक ही हैंडपंप लगा है । जिसका उपयोग अध्यापक सहित बच्चे करते है । प्रत्यक्ष दर्शियों का कहना है कि रूम में हैंडपंप के साथ टाइल्स लगाने के बाद बच्चे जब पानी पीने के लिए जाते हैं तो अधिकतर बच्चे जल निकासी न होने के कारण प्राय: बच्चों को फिसलते देखा जा रहा है । साथ ही जानकारी लेने के उपरांत पता चला कि यह दो कमरे व बरामदा 14 लाख की लागत से बनकर तैयार है । जो मानक के अनुसार फिट नहीं बैठता ।स्थानीय संवाददाता द्वारा इस बाबत जानकारी बेसिक शिक्षा अधिकारी बलिया को दूरभाष से लेना चाहा तो उन्होंने फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा ।
वर्जन
१-एक साल से काम हो रहा है ।पुराना हैंडपंप ही है ।जमीन की माप तौल में जमीन कम पड़ जाने के कारण वह( हैंडपंप) बिल्डिंग के अंदर आ गया है । साथ ही यह कार्य हमारा विभाग नहीं बनवा रहा है । आर ई एस द्वारा काम करवाया जा रहा है ।इसमें हम सभी का कोई हस्तक्षेप नहीं है ।
एकता सिंह प्रभारी प्रधानाध्यापिका
२-इस हैंडपंप से संबंधित 6 महीना पहले पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी को मैं कई बार टेलीफोन अथवा मौखिक रूप से इस बात की शिकायत मैं कितनी बार कर चुका हूं । लेकिन 6 महीना बीतने के बाद भी मेरी कही हुई बात को संबंधित अधिकारी कर्मचारी हल्के में ले रहे है ।
राजेश्वर सिंह अध्यक्ष नगर शिक्षा समिति/सभासद
३-कुछ समय पहले ही मुझे रेवती ब्लॉक का चार्ज मिला है । इस पूरे प्रकरण की जानकारी नहीं है । जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी ।
डीपी सिंह (खंड शिक्षा अधिकारी)
४-अभी कमरों को हैंडओवर नहीं किया गया है ।हैंड ओवर होगा तो इस बाबत संबंधित से बातचीत होगी । सत्येंद्र राय जिला समन्वयक (निर्माण