राजा राम पांडे का ग्रामीण , अभियंता पद पर हुआ चयन।  शुभचिंतको ने दी बधाई। 

 

 

जिला संवाददाता ,विनय मिश्र।

देवरिया, नगर पालिका बरहाल क्षेत्र के आश्रम के निवासी राजाराम पांडे का चयन उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा 2000 वर्ष 2018 के परीक्षा परिणाम के स्वरूप ग्रामीण अभियंता विभाग में अपर अभियंता सिविल के पद पर चयन हुआ है राजाराम पांडे की शिक्षा दीक्षा प्राथमिक से लेकर इंटरमीडिएट तक श्री कृष्णा इंटर कॉलेज आश्रम बरहज में हुई है एवं आगे की शिक्षा दीक्षा इलाहाबाद में हुई है इनके पिता परशुराम पांडे श्री कृष्णा इंटर कॉलेज आश्रम बरहज में प्रवक्ता पर , वर्तमान में कार्यरत है राजाराम पांडे के ग्रामीण अभियंत्रण सिविल पद पर लोगों ने शुभकामनाएं व्यक्त की । शुभकामना देने वालों में आश्रम के पीठाधीश्वर ॴजनेयदास जी महाराज श्री कृष्ण इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रेम शंकर पाठक, कृष्ण मुरारी तिवारी पूर्व प्रधानाचार्य संस्कृत महाविद्यालय, प्यारे मोहन सोनी,विनय मिश्रा, ओमप्रकाश दुबे, हरिशंकर पांडे, पीयूष मिश्रा, लक्ष्मीकांत शुक्ला, पूर्व प्रधानाचार्य मंगल मंणी त्रिपाठी सहित लोगों ने बधाई दी एवं शुभकामनाएं व्यक्त की।

Related Articles

Back to top button