सात बांग्लादेशी नागरिक धराये

Seven Bangladeshi nationals arrested

हिंद एकता टाइम्स भिवंडी

रवि तिवारी

भिवंडी – भिवंडी नारपोली पुलिस व्दारा भारत में अवैध रूप से रह रहे सात बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। ये सभी आरोपी बिना वैध दस्तावेजों के देश में रह रहे थे और स्थानीय स्तर पर काम कर रहे थे। पुलिस के मुताबिक नारपोली पुलिस ने ३१ दिसंबर को प्रेरणा कॉम्प्लेक्स, मानकोली इलाके में सुबह ६:०० से ६:४५ के बीच एक गोदाम में छापेपारी की। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में इमरान असद खान (२८), मोहम्मद फजर अली जोसेफ उद्दीन (५४), इआनुल इकलाज मंडल (२६), डॉली शाहिद अंसारी (३५),रानी कासिम शेख(२८),लीमा इमरान खान (२६) और शिवली अब्दुल रज्जाक कलाम शामिल हैं। इन आरोपियों के पास से कोई वैध वीजा या पासपोर्ट नहीं मिला। जांच में पता चला कि ये लोग बॉर्डर और अन्य मार्गों से अवैध रूप से भारत में प्रवेश कर यहां रह रहे थे।पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ विदेशी नागरिक अवैध रूप से भारत में रहकर काम कर रहे हैं। इसके आधार पर नारपोली पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए सात लोगों को गिरफ्तार किया। इन पर विदेशी नागरिक अधिनियम, १९४८ और भारत प्रवेश नियम, १९५० आदि के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि ऐसे मामलों पर नजर रखने के लिए सीमावर्ती इलाकों और शहरों में सतर्कता बढ़ाई जाएगी। वहीं, गिरफ्तार व्यक्तियों को कोर्ट में पेश कर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Back to top button