जंगल में गाय तलाशने गए दो सगे भाईयों पर भालू ने किया हमला, एक ने भाग कर बचाई जान,एक घायल
Jabalpur: A bear attacked two brothers who had gone to search for a cow in the forest near village Koni Kala in Patan tehsil. In this incident, one youth has been seriously injured, while the other saved his life by running away from the forest. The incident happened on Monday around 9 am when Dilip Chakraborty (34) had gone to the forest with his brother Mithai Lal, during which a bear suddenly attacked him. Dilip has suffered serious injuries in his leg and waist. After the incident, Raj, who ran away from the forest, immediately informed the people of the village. A large number of villagers reached the forest and admitted the injured Dilip to Patan Health Center for treatment. It is being told that a female bear has given birth to two cubs in the forest near village Koni Kala. Probably due to this, the bear has attacked Dilip. According to the information, the cow of Dilip Chakraborty, who lives in village Koni Kala, had not come home for two days. He had gone to the forest with his younger brother this morning to search for it. While searching for his cow in the dense forest, he was plucking leaves from a tree for the goats, when a female bear attacked him. After the attack on Dilip, his brother Mithai Lal tried to save him, but seeing the ferocity of the bear, he also ran away. Somehow Dilip escaped from the bear's clutches. Meanwhile, Mithai Lal told the villagers about the entire incident, after which the villagers who reached the spot brought him to the hospital for treatment. Dilip's father Durga Prasad Chakraborty said that the cow of the house was not coming for two-three days, the calf was tied at home. While searching for the cow, both the brothers went towards the dense forest, meanwhile the bear attacked them. Durga Prasad said that two of the four bears were big, while two were young. The attack was done to save the child. At present, Dilip's condition is out of danger. The doctor has admitted him after stitching his legs. Here, after the incident, an atmosphere of fear has prevailed among the villagers. A whole family of bears is roaming in village Koni Kala.

जबलपुर:पाटन तहसील के ग्राम कोनी कला से लगे जंगल में गाय तलाश करने गए दो सगे भाईयों पर भालू ने हमला कर दिया। इस घटना में एक युवक को गंभीर चोट आई है, जबकि दूसरे ने जंगल से भाग कर अपनी जान बचाई। घटना सोमवार करीब सुबह 9 बजे की है जब दिलीप चक्रवर्ती (34) अपने भाई मिठाई लाल के साथ जंगल गया था उसी दौरान भालू ने अचानक ही उस पर हमला कर दिया। दिलीप के पैर और कमर में गंभीर चोट आई है। घटना के बाद जंगल से भागे राज ने तुरंत ही गांव के लोगों को सूचना दी। बड़ी संख्या में ग्रामीण जंगल पहुंचे और घायल दिलीप को इलाज के लिए पाटन स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया। बताया जा रहा है कि ग्राम कोनी कला से लगे जंगल में मादा भालू ने दो बच्चों को जन्म दिया है। संभवत इसी के चलते भालू ने दिलीप पर हमला किया है। जानकारी के मुताबिक ग्राम कोनी कला में रहने वाले दिलीप चक्रवर्ती की गाय दो दिन से घर नहीं आई थी। उसे तलाश करने वह अपने छोटे भाई के साथ आज सुबह जंगल तरफ गया था। घने जंगल के बीज गाय को तलाश करते-करते जब वह बकरियों के लिए पेड़ से पत्ती तोड़ रहा था, उसी दौरान मादा भालू ने उस पर हमला कर दिया। दिलीप पर हुए हमले के बाद उसके भाई मिठाई लाल से उसे बचाने का प्रयास किया पर जिस तरह से भालू खूंखार हो गया था, उसे देखते वह भी भाग खड़ा हुआ। जैसे-तैसे दिलीप भालू की गिरफ्त से छूटकर भागा। इस बीच मिठाई लाल ने गांव के लोगों को सारी घटना बताई, जिसके बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीण इलाज के लिए उसे अस्पताल ले आए।
 दिलीप के पिता दुर्गा प्रसाद चक्रवर्ती ने बताया कि घर की गाय दो-तीन से नहीं आ रही थी, बछड़ा घर पर बंधा हुआ था। गाय को तलाश करते हुए दोनों भाई घने जंगल तरफ चले गए, इस बीच रीछ ने उन पर हमला कर दिया। दुर्गा प्रसाद ने बताया कि चार दो रीछ बड़े थे, जबकि दो बच्चा थे। बच्चे को बचाने के लिए लिए ही हमला किया गया है। फिलहाल दिलीप की हालत खतरे से बाहर है। डॉक्टर ने पैरों में टांके लगाने के बाद उसे भर्ती कर लिया है। इधर घटना के बाद ग्रामीणों ने डर का माहौल बना हुआ है। ग्राम कोनी कला में एक भालू का एक पूरा परिवार घूम रहा है। यह जानकारी जब ग्रामीणों ने वन विभाग को दी तो जिला मुख्यालय से एक टीम रवाना की गई है। हालांकि वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि घने जंगल में भालू का डेरा हमेशा से रहता है। इसलिए ग्रामीणों के देखकर ही उस तरफ जाना चाहिए। वन विभाग ने कोनी कला और आसपास के गांव में अलर्ट जारी करते हुए अपील की है कि घने जंगल तरफ ना जाए।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट
 
 
 
 


