बैतूल:कोल पेंशनरों को एक हजार से भी कम मिल रही पेंशन,चुनाव के बाद धरना प्रदर्शन करने का लिया निर्णय

शहीद भवन में आयोजित हुई एचएमएस की बैठक

मध्य प्रदेश बैतूल से शेख इकबाल की खास रिपोर्ट

बैतूल। कोल माइंस सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ एचएमएस की बैठक शुक्रवार 15 मार्च को सुबह 11 बजे से शहीद भवन में आयोजित की गई। बैठक में अध्यक्ष डीके साहू ने बताया कि नई पेंशन सरलीकरण फॉर्म भरना जरूरी है। जिन कोल पेंशनर को एक हजार से कम पेंशन मिल रही है, उन्हें माह अप्रैल के पेंशन से एक हजार देने का भारत सरकार ने 8 मार्च 2024 को आदेश जारी किया है, एचएमएस यूनियन ने पेंशनरों को कम से कम महंगाई के हिसाब से प्रति माह 45 हजार रुपए देने की मांग की। पेंशनरों ने बताया कि एक हजार रु दवाई में ही खर्च हो जा रहा है। सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि आने वाले समय में चुनाव के बाद जंतर मंतर नई दिल्ली में विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जिसमें अधिक से अधिक पेंशनर भाग लेंगे। इसके साथ ही पेंशन रिवीजन, पेंशन संशोधन, महंगाई भत्ता, डोमेस्टिक मेडिकल अलाउंस इन पांच मांगों पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में अध्यक्ष डीके साहू, महामंत्री डीआर झरबडे, उपाध्यक्ष दिनेश कुमार शर्मा, एनपी मिश्रा, माणिकराव कापसे, सदस्य रामदास पंडाग्रे, रायमल वरवड़े, कृष्णराव उबनारे, भोजराज पंडाग्रे, शिवकुमार मालवी, पूरनलाल मालवीय, शिवदयाल चौकीकर मानकप्रसाद वाईकर, अजाबराव भूमरकर सरजेराव पाटिल सहित समस्त एचएमएस सदस्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button