घोसी में आयोजित सम्पूर्ण समाधनादिवस में डीएम के सामने54 शिकायतें मिली,4का समाधान

घोसी तहसील सभागार में जनसमस्याओं को सुनते डीएम प्रवीण मिश्रा, एसपी इलामारेन एवं एसडीएम आनंद कन्नौजिया।

रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव

घोसी। घोसी तहसील के सभागार में शनिवार को डीएम प्रवीण कुमार मिश्रा एसपी इला मारेन की उपस्थिति में सम्पूर्ण समाधनादिवस समपन्न हुआ।जिसमें भूमि विवाद से सम्बंधित मामले छाए रहे।इस अवसर पर कूल 54 लोगो ने अपनी समस्याओं से डीएम,एसपी के साथ अन्य अधिकारियों के समक्ष रखा।जिसमे से 4 मामलों का ही निस्तारण हुआ।डीएम ने सभी जनशिकायतों को संज्ञान में लेकर सम्बंधित विभागों को भेजने एवं समय से निस्तारण का निर्देश एसडीएम आनंन्द कन्नौजिया को दिया।कहा कि शिकायतें चाहे सम्पूर्ण समाधनादिवस, मुख्यमंत्री, कमिश्नर आदि कार्यालय से प्राप्त हो उनको गंभीरता से लेकर मौके पर जाकर समय से निस्तारण करे।लोकसभा चुनाव को लेकर सक्रिय रहे।अफवाह फैलाने वालों पर नजर रखने के साथ प्रभावी कार्यवाही करे।एसपी इलामारेन ने कहा कि पुलिस और राजस्वकर्मचारी टीम भावना से कार्य करते हुए गांव की समस्याओं को स्थानीय स्तर पर सुलझाने का निर्देश दिया।घोसी कोतवाल राजकुमार सिंह के साथ कोपागंज एसओ शैलेश सिंह के साथ एसओ दोहरीघाट को निर्देश दिया कि पुलिस से सम्बंधित शिकायतो को गंभीरता से लेकर निस्तारण करे।क्षेत्र में अवांछनीय तत्वों पर नजर रखे।लोकसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर प्रभावी कार्यवाही करे।
करनपुर निवासी शुभावती ने शिकायत किया कि पति की मृत्यु होने के बाद बिना जानकारी के बीजली बिल की आरसी लेकर एक व्यक्ति आया।कहा कि आरसी का धन जमा कर दो नही तो तुमको बन्द कर दूंगा। सराय बड़े के विवेक राजभर ने शिकायत किया कि मेरे कार्य को लेकर श्रमप्रवर्तन अधिकारी द्वारा50हजार रुपए की मांग किया गया था।नदेने पर मेरे आवेदन को गलत ढंग से निरस्त कर दिया गया था।5फरवरी24 को शिकायत करने पर सहायक श्रमआयुक्त को जांच मिलने और नोटरी देने के बाद कोई कार्यवाही नहीं हुई।मुजारबुज़ुर्ग निवासिनी पूनमदेवी, किरन,सीमा, प्रमिला आदि ने शिकायत किया कि सरकारी नाली को गांव के ही शंकर, रामभवन, रामदरश, रामनिवास आदि द्वारा बन कर दिया गया है।जिसके चलते नाली का गंदा पानी हम सभी के घरों के सामने बह रहा है।इटौरा चौबेपुर के रणधीर सिंह ने शिकायत किया कि मेरे नलकूप में 2 हार्सपावर का मोटर लगा है,परंतु बिल 5हार्सपावर का आरहा है।मखदुमपुर निवासी चंद्रशेखर एवं कदिपुरा निवासी देवेन्द्र ने प्रार्थनापत्र देकर मांग किया कि घोसी नगर से कदिपुरा होते फोरलेन बाईपास को जाने वाली सड़क खराब हालत में है,नए सिरे से बनाया जाय।चकभगवान दास निवासी सकल देव ने शिकायत किया कि गांव स्थित डा भीमराव आंबेडकर आदर्श विद्यालय अपनी भूमि पर बना है।वर्तमान में विद्यालय बन्द है।प्रबन्धक गुलाब विद्यालय को अपना आवास बनाने के साथ परिसर में पोखरा बनवा कर मछली पालन कर रहे है।गोठा निवासी राकेश सिंह ने शिकायत किया कि गोठा ग्रामपंचायत में हुए गलत कार्यों की शिकायत के बाद जांच हुई।परंतु सभी उच्चाधिकारियों से शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हो रही।ग्रामपंचायत सचिवालय अधूरा होने के बाद भी धन निकाल लिया गया है।

 

इस अवसर पर एसपी एसडीएम आनंद कन्नौजिया,तहसीलदार डा धर्मेंद्र पाण्डेय, सीओ दिनेशदत्त मिश्रा,नायब तहसीलदार निशांत मिश्रा,अधिषासी अभियंता विद्युत आशीष सेठ, पीडी मऊ,कोतवाल राजकुमार सिंह, इओ अनिल कुमार, अधीक्षक डा एसएन आर्य,एसओकोपागंज शैलेश सिंह,एसीएमओ, एक्सईन जलनिगम,स्टोनो रजनीश सिंह,विपिन कुमार, इओ अमिला, दोहरीघाट,मालाबाबू रितेश सिंह, कानूनगो अजय श्रीवास्तव, चंद्रशेखर सिंह, पंकज चौहान,सुधाकर आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button