घोसी नगर से सटे दक्षिण पूर्वी छोर स्थित मिर्जाजमालपुर गांव में प्रौढ़ महिला की कई दिन पुरानी लाश मिलने से शनसनी।पुलिस जांच में जुटी
घोसी के मिर्जाजमालपुर गांव में खेत मे मिली प्रौढ़ महिला की लाश मिलने पर पहुंचे एएसपी महेंद्र सिंह अत्री, सीओ दिनेशदत्त मिश्रा एवं कोतवाल राजकुमार सिंह।भीड़।
रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव
घोसी।घोसी कोतवाली क्षेत्र के मिर्जाजमालपुर गांव एवं तिलई गांव के सिवान में गेंहू खेत मे रविवार की सुबह प्रौढ़ महिला की कई दिन पुरानी लाश मिलने से शनसनी मच गई।सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एएसपी महेंद्र सिंह अत्रि,सीओ दिनेशदत्त मिश्रा एवं कोतवाल राजकुमार सिंह ने घटनास्थल पर पहुंच कर आवश्यक जानकारी प्राप्त किया।पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम हेतु मऊ भेज दिया।कही से सूचना पाकर पहुंचे परिजनों ने मृतिका की पहचान सरायलखंसी थाने के रस्तीपुर निवासी ढेलरी देवी72 के रूप में हुई।मृतिका ढेलरी देवी 13 मार्च को घर से मायके इटौरा चौबेपुर गयी थी।एक दिन बाद 14 मार्च को मायके से टेम्पो पर बैठ कर घोसी नगर आयी थी।
नवजीवन अस्पताल के सामने मिर्जाजमालपुरगांव के पूर्वी सिवान में अपने गेंहू के खेत को देखने गये युवकों को बदबू महसूस होने पर जब उधर गए तो मिर्जाजमालपुर निवासी एक व्यक्ति के खेत मे महिला की लाश दिखाई दी।पुरानी होकर बदबू कर रही थी।उसका मुंह साड़ी से बधा हुआ था।लाश मिलने की सूचना पर लोगो पहुचने लगे।इस बीच एक युवक पहुच कर लाश की पहचान करते हुए अपनी दादी ढेलरी देवी के रूप में किया।सूचना मिलते ही पुत्र रोहित के साथ परिजन भी आगये।पुत्र रोहित कुमार ने बताया कि मेरी मां13 मार्च को मायके इटौरा चौबेपुर गयी थी।वहां से उनके भतीजो ने उनको टेम्पो पर बैठा कर घर के लिए भेज दिया।बताया कि टेम्पो वाला से जानकारी लेने पर उसने बताया घोसी नगर में मझावारमोड मोड़ के पास वह उतर गई।मऊ जाने की बात पर कही की पास ही मानिकपुररसूलपुर में नतिनी का घर है,वहा जाऊँगी।घर और रिस्तेदारी में न मिलने पर इसको लेकर पुत्र रोहित कुमार ने 15मार्च को घोसी कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराया था।रविवार को खेत मे उनकी लाश मिली है।कोतवाली पुलिस मृतिका ढेलरी देवी के पुत्र रोहित की तहरीर पर इत्तेफाकिया सूचना दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दिया।एएसपी महेंद्र सिंह अत्री ने बताया कि प्रथम दृष्टया मृतिका की लाश कई दिन पुरानी है।पुलिस हर एंगिल से जाच कर रही है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही होगी।