बुरहानपुर:श्याम भक्तो ने निकाली निशान यात्रा डीजे कि धुन पर थिरके श्रद्धालू
रिपोर्ट: रुपेश वर्मा
बुरहानपुर:श्याम भक्तो ने निकाली निशान यात्रा डीजे कि धुन पर थिरके श्रद्धालू,फाल्गुन मास के उपलक्ष में बुरहानपुर के लालबाग में खाटू श्याम भक्तो ने रविवार सुबह 11 बजे धूम धाम से श्याम बाबा निशान यात्रा निकाली गई हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा भजन गीत डीजे पर थिरके श्रद्धालू बड़ी संख्या में महिलाएं पुरुष और बच्चो के हाथो में निसान नजर आए जो की बेहद पवित्र माना जाता है। खाटू श्याम पर जो निशान चढ़ाया जाता है, उसे झंडा कहते हैं। सनातन धर्म में ध्वज को विजय के प्रतीक के तौर पर माना जाता है। साथ ही यह निशान श्याम बाबा द्वारा दिया गया बलिदान और दान का प्रतीक भी माना जाता है।
श्याम बाबा निसान यात्रा मे हनुमान जी अपनी वानर सेना के साथ नाचते हुए नजर आए और वही नेता गण भी सामिल हुए जिसमे युवा नेता गजेंद्र भाई पाटील,मनोज तरवावा,मुन्ना यादव समिति सदस्य अमित बंसल,
महेश सिंघानिया,कनिष्क जैसवाल आदि नाचते हुए नजर आए साथ ही जगह जगह स्वागत और सरबत मिस्ठान के भी स्टाल लगाए गए साथ ही पुलिस प्रशासन का भी सहयोग रहा
हर वर्ष समिति सदस्य द्वारा निसान यात्रा निकाली जाती