Azamgarh news :साइबर जागरूकता अभियान के तहत पुलिस द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से लाइव लेक्चर सीरीज़ का हुआ शुभारंभ
साइबर जागरूकता अभियान के तहत पुलिस द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से लाइव लेक्चर सीरीज़ का हुआ शुभारंभ

आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
इस लेक्चर सीरीज़ का उद्देश्य आमजन को विभिन्न प्रकार के साइबर अपराधों — जैसे ओटीपी फ्रॉड, यूपीआई धोखाधड़ी, डिजिटल अरेस्ट आदि से बचाव के उपायों की जानकारी देना है। कार्यक्रम के दौरान साइबर हेल्पलाइन संबंधी जानकारी भी साझा की गई तथा लाइव सेशन में प्राप्त सभी शिकायतों एवं प्रश्नों के उत्तर प्रदान किए गए।
इस क्रम में प्रथम सत्र अपर पुलिस अधीक्षक आज़मगढ़ श्री चिराग जैन द्वारा लिया गया। आगे आने वाले सत्रों में अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण एवं साइबर विशेषज्ञ भी सहभागिता करेंगे।
जनपदवासियों से अनुरोध है कि वे आगामी लाइव लेक्चर सीरीज़ में अधिक से अधिक संख्या में जुड़ें तथा साइबर अपराधों से बचाव हेतु स्वयं एवं अपने परिजनों को जागरूक करें।



