Azamgarh news:बिजली के सार्ट सर्किट से दो विघा खडी गेहूं की फसल जली
रिपोर्ट:सुमित उपाध्याय
अहरौला/आजमगढ़:अहरौला थाना क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर को फत्तेपुर बनरहिया गांव में खेत में लगे विजली के ट्रांसफार्मर में हुई सार्ट सर्किट से निकली चिंगारी से गेहूं की फसल में आग लग गई जिससे लगभग दो विघा खड़ी गेहूं की फसल पूरी तरह से जल गई सूचना के डेढ़ घंटे बाद फायर सर्विस आग बुझाने पहुंची जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश था।आग बुझाने के चक्कर में खेत में चलायें गये पानी व लोगों के आवा गमन से एक विघा से ज्यादा फसल बर्बाद हो गई बताते चलें फत्तेपुर बनरहिया गांव निवासी आशुतोष उर्फ प्रिंस सिंह पुत्र त्रिशूलधारी सिंह के गेहूं की फसल लगभग पक चुकी थी शुक्रवार दोपहर हवा के चलते विजली के तार आपस में टकरा गये बिजली के तार से निकली चिंगारी से गेहूं में आग पकड़ ली जिससे गेहूं की फसल जलने लगी सूचना मिलते ही भारी संख्या में ग्रामीण आग बुझाने की कोशिश करने लगे कई घंटे की कडी मशक्कत के बाद किसी तरह से आग पर काबू पाया गया आग बुझाने के लगभग घंटे बाद मौके पर बुढ़नपुर से फायर सर्विस की गाड़ी भी पहुंची।जिसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश था।