Azamgarh:स्वर्गीय चंद्रदीप हॉकी प्रतियोगिता की ट्रॉफी उड़ीसा के नाम
स्वर्गीय चंद्रदीप हॉकी प्रतियोगिता की ट्रॉफी उड़ीसा के नाम
संवाद सूत्र मेहनगर आजमगढ़
क्षेत्र के चौरी बेलहा पीजी कॉलेज तरवा के हॉकी मैदान पर चल रही स्वर्गीय चंद्रदीप सिंह स्मारक दसवीं अखिल भारतीय ईनामी हॉकी प्रतियोगिता के छठवें और आखिरी दिन का समापन मैच गंगपुर हॉकी अकैडमी उड़ीसा व मेंघबरन हॉकी अकैडमी करमपुर गाजीपुर के बीच खेला गया यह समापन मैच बहुत ही रोमांचकारी रहा जिसमें खेल के 14वें मिनट में उड़ीसा की टीम पेनल्टी कॉर्नर पर पहली गोल कर बढ़त बनाई तो दोनों तरफ से एक से बढ़कर एक अटैक करते रहे लेकिन खेल के आखिरी क्षणों में उड़ीसा की तरफ से एक और मैदानी गोलकर दो शून्य से ट्रॉफी उड़ीसा अपने नाम कर लिया
चैंपियन उड़ीसा की टीम को प्रथम पुरस्कार में 80000 नगद व ट्रॉफी दिया गया
द्वितीय स्थान पर रही मेघबरन हॉकी अकैडमी करमपुर गाजीपुर को 60000 नगद व द्वितीय स्थान की ट्रॉफी प्रदान की गई
तृतीय स्थान पर रही उत्तर प्रदेश पुलिस को 21000 का नगद पुरस्कार दिया गया
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सूरज कांडुलना उड़ीसा व मैंन आफ दी सीरीज मनोज यादव करमपुर व बेस्ट गोलकीपर जस्टिन किरो उड़ीसा को दिया गया
इस अवसर पर रामानंद राजभर खेल सचिव प्रभाकर सिंह डब्लू चंचल यादव विजय यादव प्रधान इंद्रदेव राजभर अरविंद सिंह सतीश सिंह सोनू यादव ओम ध्यान सिंह संदीप सिंह सोनू संतोष सिंह उपस्थित रहे