बिहार: उपेन्द्र कुशवाहा, मनन मिश्रा राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुने गए

Bihar: Upendra Kushwaha, Manan Mishra elected unopposed to Rajya Sabha

पटना:(बिहार) बिहार में राज्यसभा की दो सीटों के लिए हुए उपचुनाव में एनडीए के दोनों प्रत्याशियों पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा और मनन कुमार मिश्र को मंगलवार को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया।लोकसभा चुनाव के बाद राज्यसभा की दो रिक्त हुई सीटों के लिए हुए इस उपचुनाव में इन दोनों के अलावा किसी अन्य ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया था। मंगलवार को इन दोनों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित करते हुए जीत का प्रमाण पत्र दिया गया। इस मौके बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, मंत्री विजय चौधरी सहित एनडीए के कई नेता उपस्थित रहे।राज्यसभा की सदस्यता के लिए निर्विरोध निर्वाचित होने के बाद कुशवाहा ने कहा कि देश को विकसित राष्ट्र और बिहार को एक विकसित राज्य बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संकल्प को पूरा करने में अपना और अपनी पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा का योगदान सुनिश्चित करने के लिए संसद के गौरवशाली उच्च सदन में जाने का अवसर उन्हें मिला है।उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “इस अवसर पर मेरा यह संकल्प है कि राज्य एवं देश के लाखों करोड़ों शोषित, वंचित जमात के लोगों की आवाज़ संसद में बुलंद करूंगा।”
निर्वाचित होने के बाद मनन मिश्र ने जीत के लिए पार्टी के शीर्ष नेताओं का आभार जताते हुए सभी को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ लोगों के मार्गदर्शन में वह पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे। जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी, उसका बखूबी निर्वहन करने की कोशिश करेंगे।
राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा लोकसभा चुनाव में हार गये थे। काराकाट में उन्हें तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा था। देश के वरिष्ठ अधिवक्ता मनन मिश्र पहली बार राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए हैं।
भाजपा के विवेक ठाकुर और राजद की मीसा भारती के लोकसभा सदस्य चुन लिए जाने के कारण राज्यसभा की दोनों सीटें रिक्त हुई थीं।

Related Articles

Back to top button