जानवरों द्वारा नोचे गये नवजात के हाथ-पांव मिले

Hands and feet of newborn found torn by animals in Goa

पणजी, 16 जून : गोवा पुलिस ने उत्तरी जिले में नवजात के जानवरों द्वारा नोचे गए अंग पाए जाने के बाद अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

 

 

 

 

 

पुलिस ने बताया कि घटना शनिवार देर शाम को उस समय प्रकाश में आई जब मंडूर-डोंगरी के स्लुइस गेट के पास नवजात शिशु के अंग पाए गए।

 

यह अपराध अगकैम थाना क्षेत्र में हुआ। प्राथमिक जांच में पता चला है कि नवजात शिशु के अंगों को जानवरों ने नोचा है।

 

 

 

 

 

 

पुलिस ने कहा, “अज्ञात शिशु के जन्म को छुपाकर शव को गुप्त रूप से ठिकाने लगाने का अपराध बनता है। इस संबंध में आईपीसी की धारा 318 के तहत मामला दर्ज किया गया है।”

 

आगे की जांच जारी है।

Related Articles

Back to top button