नाबालिग को भगाने वाला सहयोगी गिरफ्तार

आजमगढ़: मेंहनगर थाने की पुलिस ने नाबालिग को भगाने वाला सहयोगी साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वादिनी मुकदमा द्वारा थाना स्थानीय पर शिकायत किया गया कि मेरी पुत्री को अभियुक्त घनश्याम यादव पुत्र धंन्जय यादव निवासी पन्दहा थाना मेहनगर जनपद आजमगढ़ दिनांक 04-04/2024 को बहला फुसला कर भाग ले गया। मेरी पुत्री को भगाने मे घनश्याम की माँ व घनश्याम की भाभी (शिवा की पत्नी) का सहयोग है। लगभग 25 दिन पूर्व घनश्याम ने वादिनी की लडकी की जबरदस्ती भगाने की धमकी दिया था और वादिनी उसकी माँ व भाभी से पूछने गयी थी तो गाली गुत्ता देते हुए भगा दिये। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु.अ.सं.- 124/24 धारा 363/366/504/506/120B भादवि बनाम 1.घनश्याम यादव पुत्र धनन्जय यादव, 2.घनश्याम की माँ नाम अज्ञात पत्नी धनन्जय, 3.घनश्याम की भाभी नाम अज्ञात पत्नी शिवा निवासी पन्दहा थाना मेंहनगर जनपद आजमगढ़ के विरुद्ध पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ किया गया। रविवार को व0उ0नि0 वीरेन्द्र यादव मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्तो 1. घनश्याम यादव उर्घ घन्जय पुत्र स्व0 राजनाथ निवासी पन्दहा थाना मेंहनगर जनपद आजमगढ़, 2.राजू यादव उर्फ कुलकुल यादव पुत्र स्व0 हीरा यादव निवासी तिलमापुर थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़ को नवनिर्मित अस्पताल ग्राम पन्दहा से गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया।

Related Articles

Back to top button