देवरिया:गरीबों की होली पड़ी फीकी, कोटेदार होली की जश्न में डूबा
रिपोर्ट: विनय मिश्र
बरहज, देवरिया। होली के त्योहार पर गरीबों के आए हुए चीनी को कोटेदार गोदाम से उठाकर गरीबों में वितरित नहीं किया। बल्कि उसे बेचकर खुद को होली की पार्टी किया। उसमें कुछ कोटेदार ऐसे भी थे जिन्हें चीनी मिल ही नहीं पाई। जिन कोटेदारों को चीनी नहीं मिली वहां के गरीबों के लिए तो होली फीकी ही रही। लेकिन जहां कोटेदार कोट की चीनी उठा लिए और गरीबों में वितरित नहीं किया बल्कि उनकी होली पूरे मौज मस्ती के साथ कटी। कुछ कोटेदार गरीबों को चीनी ना देकर चीनी बेचकर होली में जमकर शराब पी और लोगों को पिलाई। जिन कोटेदारों को चीनी नहीं मिली उन कोटेदारों ने उप जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर जांच कर कार्रवाई करने की मांग की। उप जिलाधिकारी को दिए गए प्रार्थना पत्र में कहां की चीनी अवशेष होने के बाद भी जिम्मेदारों ने चीनी उपलब्ध नहीं कराया। कई कोटेदार गरीबों को बांटने वाली चीनी से वंचित रह गए। विकासखंड बरहज सिसई गुलाब राय के कोटेदार ने बताया कि होली के त्योहार पर अंतोदय कार्ड धारकों के लिए चीनी वितरण नहीं किया गया। बरहज तहसील के पश्चिम इलाके में बराव चौराहे पर शराब पीने और पिलाने का दौर चल रहा था। सूत्रों की माने तो रामानंद पाल की चीनी बेच दी गई है ।और होली के अवसर पर शराबों का दौर खूब चला। कोटेदारों ने इस प्रकरण की जांच कर कर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग भी की। उप जिलाधिकारी दिशा श्रीवास्तव ने कहा कि प्रार्थना पत्र मिला है, जिसकी जांच कर कर इससे जुड़े हुए लोगों के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जाएगी, उप जिला अधिकारी को पत्रक सौंपने वालों में तारा जायसवाल छोटेलाल, संजय यादव, नंदलाल प्रसाद, सुभाष चंद्र, त्यागी, कुबेर प्रसाद आदि मौजूद रहे।