चैत्र नवरात्र में मां के मंदिर पर कन्याओं को कराया गया भोजन।
रिपोर्ट विनय मिश्रा
देवरिया।प्रतिवर्ष की बात इस वर्ष में आज नवमी तिथि पर मां के मंदिर पर कन्याओं को भोजन कराया गया। सर्वप्रथम कन्याओं का पैर धोकर तिलक लगाकर पूजन एवं आरती की गई। तत्पश्चात माता स्वरूप कन्याओं को प्रसाद ग्रहण कराया गया एवं भक्तो द्वारा श्रद्धा के अनुसार दान दक्षिणा देकर आशीर्वाद प्राप्त किया गया। कन्या पूजन करने वालों में दीपक पांडे पंचानंद पांडे विजय राय विनय मिश्र सहित अन्य भक्त गणो कन्याओं से आशीर्वाद प्राप्त किया यह परंपरा इस मंदिर पर बहुत पहले से चली आ रही है। कन्या पूजन से मनुष्य को धर्म ,अर्थ, काम ,मोक्ष, की प्राप्ति होती है ।जो शास्त्रों में वर्णित है। दुर्गा सप्तशती में लिखा गया है कि मनुष्य अगर भगवती की साधना आराधना उपासना करता है तो मनुष्य जिस जिस बात की चिंता करता है मां भगवती उसको पूर्ण करती है।एवं मां अपने भक्तों को अभय फल प्रदान करती है।