Azamgarh news:हर्सोल्लास के साथ मनाया गया डॉ भीमराव अम्बेडकर जयंती
रिपोर्ट:साबिता साहनी
लालगंज/प्रतापगढ़:डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती कार्यक्रम सराय दलपत लालगंज प्रतापगढ़ के सराय दलपत क्षेत्र मे जुलूस निकालकर ग्राम सराय दलपत बाया कोटवा शुकुलपुर रैचन पुर भगतपुर असाव होते हुए कार्यक्रम स्थल सराय दलपत पहुंचकर शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ ।इस मौके पर सुरेंद्र गौतम एडवोकेट सुनील कुमार राय राजन पवन कुमार रंजीत राकेश मुकेश अनिल कुमार आशुतोष प्रबल सहित ग्रामसभा के अनेक सम्मानित नागरिक गण इस कार्यक्रम में शामिल होकर संविधान निर्माता बाबा भीम राव अंबेडकर के जयकारा लगते रहे।