विद्युत विभाग की लापरवाही से हो सकती है बड़ी घटना, -20 दिनों में चार बार टूट नवनिर्मित इंसुलेटेड केबल
जिला संवाददाता ,विनय मिश्र।
देवरिया,
बरहज
विद्युत विभाग के लापरवाही से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है नवनिर्मित इंसुलेटेड केवल हर समय टूट कर गिर जाता है जिससे छोटे-छोटे बच्चों एवं राहगीरों के लिए खतरा बना हुआ है विभाग के संबंधित अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं।
विकासखंड बरहज के कोटवां के रहने वाले शिवदयाल भारती, मनीलाल साहनी, राजेंद्र प्रजापति, छोटेलाल जयसवाल, फेकू राजभर ने बताया कि ट्रांसफार्मर केवल दो वोल्ट लगाकर रखा गया है जिससे लाइनमैन राधेश्याम पल पर चढ़कर केवल ठीक कर रहे थे अभी वह केवल ठीक कर पते तभी ट्रांसफार्मर सरकने लगा लाइनमैन किसी तरह से खुद कर अपना जान बचाकर वहां से भाग निकले इसकी शिकायत भी विभाग के उच्च अधिकारियों से किया गया लेकिन विभाग के उच्च अधिकारी ठेकेदार की लापरवाही बताते हुए अपना पल्ला झाड़ ले रहे हैं राम जानकी मार्ग पर हर समय यात्री आते जाते रहते हैं केवल टूटकर गिर जाता है इसकी सूचना देने की घंटे बाद विद्युत विभाग की कोई कर्मचारी यहां पर आते हैं तब तक कभी बड़ा हादसा हो सकता है।
इस संबंध में पूछे जाने पर अधिशासी अभियंता छाम बिहारी ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है यथाशीघ्र केवल बदल दी जाएगी।